जगदीश खुदकुशी केस में समझौते के लिए दबाव बना रहे आरोपित

थाना सनौर के अंतगर्त आते सरूस्तीगढ़ निवासी जगदीश सिंह के सुसाइड केस में आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 07:31 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 07:31 PM (IST)
जगदीश खुदकुशी केस में समझौते के लिए दबाव बना रहे आरोपित
जगदीश खुदकुशी केस में समझौते के लिए दबाव बना रहे आरोपित

जागरण संवाददाता, पटियाला : थाना सनौर के अंतगर्त आते सरूस्तीगढ़ निवासी जगदीश सिंह के सुसाइड केस में आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। घटना को आठ दिन से अधिक बीत चुके हैं, जिसके बाद अब आरोपितों ने समझौते के लिए पीड़ित परिवार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। जगदीश सिंह के पाठ का भोग डाले जाने के बाद ही परिवार से एक व्यक्ति ने मामले को रफा दफा करने के लिए चर्चा कर दी, जिसके बाद परिवार के लोगों ने उक्त व्यक्ति को मौके से चले जाने को कहा।

उधर, सनौर थाना पुलिस ने मामले में मृतक की पत्नी गीता रानी के बयान पर आरोपित बाडी, मंदीप सिंह निवासी मजामपुर व भाना नामक जमींदार के बेटे निवासी हसनपुर व अज्ञात लोगों के खिलाफ केस करने के बाद भी फिलहाल किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। यहां तक कि इलाके में एक रेड करने के बाद पुलिस ने चुप्पी साध ली है। उक्त आरोपितों ने जगदीश कुमार को दस हजार रुपए एडवांस लेने के बाद भी काम पर न जाने और लौटाने के लिए देरी करने पर घर से उठाने के बाद मारपीट कर जलील किया था, जिसके बाद जगदीश सिंह ने जहर निगल लिया था। जहर पीने की वजह से उसकी बीती आठ मई को मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी