चंडीगढ़ पर पहली पारी में 31 रन की बढ़त के साथ पटियाला को तीन अंक

कटोच शील्ड क्रिकेट ट्रॉफी में पटियाला ने चंडीगढ़ पर 31 रन की बढ़त से तीन अंक हासिल किए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Jun 2019 11:44 PM (IST) Updated:Fri, 07 Jun 2019 11:44 PM (IST)
चंडीगढ़ पर पहली पारी में 31 रन की बढ़त के साथ पटियाला को तीन अंक
चंडीगढ़ पर पहली पारी में 31 रन की बढ़त के साथ पटियाला को तीन अंक

जागरण संवाददाता, पटियाला : ध्रुव पांडव क्रिकेट स्टेडियम में खेली जा रही कटोच शील्ड क्रिकेट ट्रॉफी के पटियाला बनाम चंडीगढ़ दो दिवसीय मैच के दूसरे दिन करन कैला की गेंदबाजी के आगे चंडीगढ़ की टीम 184 रन पर ढेर हो गई। वहीं दूसरी पारी दौरान बल्लेबाजी करते हुए पटियाला ने 58 ओवरों में 6 विकेट के नुक्सान पर 321 रन बना लिए हैं। बता दें कि पहले दिन प्रभसिमरन सिंह के 92 रन की बदौलत पटियाला की टीम 55.3 ओवरों में 215 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जिसके चलते पटियाला को पहली पारी दौरान 31 रन की बढ़त के साथ 3 अंक मिल गए हैं। जबकि चंडीगढ़ को एक अंक से संतोष करना पड़ा।

चंडीगढ़ की ओर से बल्लेबाजी करते हुए मनन वोहरा ने 20, शिवम ने 105, अरिजीत सिंह ने 8, भागमिदर सिंह ने 2, गौरव पुरी ने 13, रमन बिश्नोई ने 5 और अर्पित सिंह ने 7, जगमीत सिंह ने 9, सिद्धारथ कौल ने 2 रन बनाए और 15 रन एक्स्ट्रा मिले। जबकि जसकरन सिंह और अर्शदीप सिंह खाता नहीं खोल सके। पटियाला की ओर से गेंदबाजी करते हुए करन कैला 6, ब्रह्मदियाल 3 विकेट हासिल करने कामयाब रहे, जबकि एक विकेट रन आउट से हासिल की।

दूसरी पारी दौरान पटियाला की ओर से बल्लेबाजी करते हुए प्रभसिमरन ने 213 जीवनजोत सिंह ने 8, प्रभजोत सिंह ने 4, करन कैला ने 38, मंदीप इंदर बावा ने 17, पुखराज मान (नाबाद) ने 13 और इकजोत थिद (नाबाद) ने 16 रन बनाए और 12 रन एक्स्ट्रा मिले। जबकि सनवीर सिंह बिना खाता खोले ही लौट गए। वहीं चंडीगढ़ की ओर से गेंदबाजी करते हुए भागमिदर सिंह 3, रमन बिश्नोई 1, अप्रित सिंह 1, जगमीत सिंह 1 विकेट हासिल करने कामयाब रहे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी