पटियाला में कोरोना का कहर, 276 मामले आए सामने, पाच की मौत

सोमवार को जिले में कोरोना के 276 मामले सामने आए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 05:29 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 05:29 AM (IST)
पटियाला में कोरोना का कहर, 276 मामले आए सामने, पाच की मौत
पटियाला में कोरोना का कहर, 276 मामले आए सामने, पाच की मौत

जागरण संवाददाता, पटियाला : सोमवार को जिले में कोरोना के 276 मामले सामने आए हैं। सिविल सर्जन डा. सतिदर सिंह ने कहा कि जिले में 2748 रिपोर्टों में से 276 पाजिटिव हैं। इसके साथ कुल मामले 25,375 हो गए हैं। मिशन फतेह के तहत 231 मरीज ठीक होने के साथ ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अब 22281 हो गई है। इस समय सक्रिय मामले 2458 है और सोमवार को पांच और मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ कुल मौतों की संख्या 641 हो गई है।

276 मामलों में से पटियाला शहर के 171, राजपुरा से 27, समाना से 6, नाभा से 3, ब्लाक भादसों से 13, ब्लाक कौली से 25, ब्लाक कालोमाजरा से 13, ब्लाक शुतराणा से 9, ब्लाक हरपालपुर से 3 और ब्लाक दूधणसाधां से 6 केस रिपोर्ट हुए हैं। इन मामलों में से 17 पाजिटिव मामले संक्रमितों के संपर्क में आने वाले हैं और 259 ओपीडी में आए नए केस हैं।

रविवार को तीसरे दिन केंद्रीय टीम के समाना सिविल अस्पताल का दौरा किया और वहां कोविड आइसोलेशन वार्ड और टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया। टीम ने सिविल सर्जन डा. सतिदर सिंह के साथ प्रबंधों सहित अन्य कमियों के बारे में बारे में चर्चा की। टीम ने माता कौशल्या अस्पताल में कोविड वेक्सीनेशन के मेन स्टोर और कंटेनमेंट एरिया एसएसटी नगर का भी दौरा किया और प्रबंधों पर संतुष्टि जताई।

कोविड के जिला नोडल आफिसर डा. सुमित सिंह ने कहा कि राजपुरा के महावीर मंदिर एरिया को माइक्रो कंटेनमेंट जोन से बाहर किया है। जिले से सोमवार को 3837 के करीब सैंपल लिए। अब तक 4,68,171 सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से जिला पटियाला के 25,375 पाजिटिव और 4,39,429 नेगेटिव हैं।

chat bot
आपका साथी