शाबाश : कोविड टीका लगवाने वाले हुए चार लाख से पार

स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ जिले के लोगों के लिए राहत की खबर है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 07:51 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 07:51 PM (IST)
शाबाश : कोविड टीका लगवाने वाले हुए चार लाख से पार
शाबाश : कोविड टीका लगवाने वाले हुए चार लाख से पार

जागरण संवाददाता, पटियाला : स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ जिले के लोगों के लिए राहत की खबर है। कोविड वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या चार लाख पार कर गई है। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. वीनू गोयल ने बताया कि आज 3203 लोगों ने टीका लगवाया। इसी के साथ जिले में टीका लगवाने वालों की संख्या 4,01,212 हो गई है। सेहत विभाग के अनुसार 19 जून (दिन रविवार) को 45 प्लस को टीका नहीं लगेगा।

वहीं, जिले में शुक्रवार को 35 पाजिटिव आए। वहीं दो संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ा। इसी के साथ जिले में अब कुल पाजिटिव मामले 48225 हो गए हैं। वहीं, आज 95 मरीज और स्वस्थ होने के साथ जिले में कुल 46396 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। इस समय एक्टिव मामले 510 हैं। वहीं, कोरोना से अब तक जिले में 1319 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां से मिले संक्रमित

पटियाला शहर 8

नाभा 1

राजपुरा 5

ब्लाक भादसों 5

ब्लाक कौली 4

ब्लाक कालोमाजरा 2

ब्लाक शुतराना 4

ब्लाक दूधणसाधां 7 18 के अधिक उम्र के लोगों को यहां लगेगी वैक्सीन

पटियाला शहर के सरकारी ग‌र्ल्स स्कूल माडल टाउन, सांझा स्कूल त्रिपड़ी, भाई हकीकत राय स्कूल, कम्युनिटी मेडिसन विभाग राजिंदरा अस्पताल, कम्युनिटी हाल पुलिस लाइन, गुरुद्वारा साहिब मोती बाग, राधास्वामी सत्संग घर पटियाला, श्री साई बाबा मंदिर पुराना बिशन नगर, आर्या स्कूल गुरबख्श कालोनी, एमसी आफिस नई दाना मंडी सरहिंद रोड, काली माता मंदिर, राम आश्रम, नाभा में एमपीडब्ल्यू स्कूल सिविल अस्पताल, राजपुरा में पटेल कालेज, राधा स्वामी सत्संग घर, समाना में अग्रवाल धर्मशाला, घनौर में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ब्लाक हरपालपुर के गांव हरपालपुर में गुरुद्वारा साहिब, ब्लाक कालोमाजरा में आंगनबाड़ी सेंटर, ननासुकल, डकांसू, सनौर कालोमाजरा, धमौली, आलमपुर, ब्लाक कौली सब सेंटर अकौत, पीएचसी हसनपुर, को-आपरेटिव सोसायटी पंचायत गज्जूमाजरा, गुरुद्वारा साहिब कौली, भादसों के हरिहर मंदिर और राधा स्वामी सत्संग घर, गुरुद्वारा साहिब खोख और मूंगो, ब्लाक दूधनसाधां के आंगनबाड़ी सेंटर कपूरी, भसमड़ा, मीरांपुर, भूनरहेड़ी, शुतराना के राधा स्वामी सतसंग घर, गुरुद्वारा साहिब ककराला, ढैंठल, चुनागरा, ननहेड़ा, पातड़ां में गुरुद्वारा साहिब में टीकाकरन होगा। डेंगू पर भी नजर, 177 स्थानों से लारवा नष्ट करवाया

शुक्रवार को ड्राइ-डे के कारण सेहत विभाग की टीमों ने 15865 घर व स्थानों पर पानी के स्त्रोतों की चेकिग की। चेकिग के दौरान 177 स्थानों पर मच्छरों का लारवा पाया गया, जिसको सेहत टीमें ने मौके पर नष्ट करवा दिया और लोगों को डेंगू के साथ-साथ कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया।

chat bot
आपका साथी