कोरोना को हराना देश के हर नागरिक की जिम्मेदारी : डा. राजदीप

कोविड वैक्सीनेशन के लिए प्ले-वे सीनियर सेकेंडरी स्कूल में टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 06:10 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 06:10 PM (IST)
कोरोना को हराना देश के हर नागरिक की जिम्मेदारी : डा. राजदीप
कोरोना को हराना देश के हर नागरिक की जिम्मेदारी : डा. राजदीप

जागरण संवाददाता, पटियाला : कोविड वैक्सीनेशन के लिए प्ले-वे सीनियर सेकेंडरी स्कूल में टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। प्ले-वे स्कूल के चेयरमैन डा. राजदीप सिंह ने लोगों को कोविड वैक्सीनेशन लगवाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि कोविड-19 से हमें अपने परिवार के साथ साथ समाज के हर वर्ग के व्यक्ति को बचाने के लिए टीकाकरण करवाना चाहिए। अगर देश का हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझते हुए जिला प्रशासन व सरकार द्वारा दिए दिशा निर्देश का पालन करेगा तभी इस महामारी से बचकर देश आगे बढ़ सकता है। पार्षद हरविदर सिंह ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना से बचाव के लिए हर संभव कार्य कर रही है। लेकिन लोगों के सहयोग के बिना महामारी से जीत पाना आसान काम नहीं। इसलिए हम सभी को राज्य सरकार का सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पटियाला की सांसद परनीत कौर व मेयर संजीव शर्मा के नेतृत्व में नगर निगम पटियाला के सभी पार्षद अपने अपने वार्डों में टीकाकरण के साथ लोगों को हरसंभव सहायता मुहैया करवा रहे हैं जिससे की कोरोना से लोगों को बचाया जा सके।

chat bot
आपका साथी