कोरोना के तीन संक्रमित मिले, सौ से अधिक लोगों ने लगवा टीका

सिविल सर्जन डा.प्रिस सोढ़ी व जिला टीकाकरण अफसर डा.वीनू गोयल ने बताया कि जिला की विभिन्न जगहों पर 100 से ज्यादा व्यक्तियों को टीकाकरण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 03:30 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 03:30 AM (IST)
कोरोना के तीन संक्रमित मिले, सौ से अधिक लोगों ने लगवा टीका
कोरोना के तीन संक्रमित मिले, सौ से अधिक लोगों ने लगवा टीका

जागरण संवाददाता, पटियाला

सिविल सर्जन डा.प्रिस सोढ़ी व जिला टीकाकरण अफसर डा.वीनू गोयल ने बताया कि जिला की विभिन्न जगहों पर 100 से ज्यादा व्यक्तियों को टीकाकरण किया गया।

उन्होंने बताया कि 31 जुलाई को कोविड वैक्सीन 18 प्लस वालों को पटियाला शहर के एनेक्सी कम्यूनिटी सेहत केंद्र माडन टाउन,वीर हकीकत राय स्कूल, राजपुरा का राधा स्वामी सतसंग घर, नाभा के एमपी डब्ल्यू ट्रेनिग सेंटर, समाना के आत्म विचार कुटिया सराए पत्ती व अग्रवाल धर्मशाला के अलावा ब्लाक शुतराना, कालोजमाजरा, हरपालपुर व भादसों के 20 के करीब गांव में टीकाकरण किया जाएगा।

इस दौरान उन्होंने बताया कि जिन व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली डोज लग गई है, को एक महीना हो गया है, वह दूसरी डोज लगवा सकते है। माता कौशल्या अस्पताल में इंटरनेशनल स्टूडेंट्स व ट्रैवलर्स को पहली डोज के 28 दिन बाद दूसरी डोज लगाई जाएगी।

सिविल सर्जन डा.सोढ़ी ने बताया कि जिला से प्रात हुई 1735 कोविड रिपोर्ट में से तीन कोविड पाजिटिव केस सामने आए। इनमें से एक पटियाला,एक ब्लाक कालोमाजरा व एक ब्लाक हरपालपुर से संबंधित है। जिससे पाजिटिव केसों की संख्या 48709 हो चुकी है। अब तक दो मरीज कोविड के ठीक हो चुके हैं, जिसके चलते यह संख्या 47327 हो गई है। इस समय एक्टिव केसों की संख्या 42 है और जिला में किसी भी कोविड पाजिटिव मरीज की मौत न होने से यह संख्या 1340 है। उन्होंने बताया कि जिला में कोविड जांच के लिए 829195 सैंपल लिए और इनमें से 48709 कोविड पाजिटिव और 779185 निगेटिव व 1301 की रिपोर्ट आनी बाकी है।

chat bot
आपका साथी