सवा छ महीने में राजुपरा में आए 1489 पॉजिटिव व 31 की हुई मौत

कोरोना महामारी ने जहां जिला पटियाला में 11 हजार की आंकड़ा छह महीनों में पार कर गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 12:02 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:12 AM (IST)
सवा छ महीने में राजुपरा में आए 1489 पॉजिटिव व 31 की हुई मौत
सवा छ महीने में राजुपरा में आए 1489 पॉजिटिव व 31 की हुई मौत

संस, राजपुरा (पटियाला) : कोरोना महामारी ने जहां जिला पटियाला में 11 हजार की आंकड़ा छह महीनों में पार कर गया है वहीं जिले की सब से बड़ी तहसील सब डिवीजन राजपुरा में कोरोना के पॉजिटिव केसो की संख्या रिकॉर्ड बनाते रविवार 27 सितंबर तक 1489 तक जा पहुंची है जबकि 31 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। पिछले लगभग एक महीने में राजपुरा से हर रोज लगभग 30/35 केस पॉजिटिव आए हैं जबकि पिछली 22 सितंबर से यह 20 से कम की रह गई हे। जिससे राजुपरा के लोगों को इस बीमारी से कुछ राहत मिलने उम्मीद बंधी है। रविवार 27 दिसंबर को राजपुरा में डालिमा विहार, भारत कॉलोनी, नजदीक जीटीबी स्कूल, राजपुरा टाऊन, प्रीत कॉलोनी, दशमेश नगर, नजदीक गणेश नगर मंदिर, पुराना राजपुरा से 16 पॉजिटिव केस सामने आए हैं।

chat bot
आपका साथी