खोजार्थियों को नौ को दीक्षा समारोह में मिलेगी डिग्री

पंजाबी यूनिवर्सिटी द्वारा साल 2015 से 2020 तक डिग्री प्राप्त कर चुके खोजार्थियों को दीक्षा समारोह के जरिए डिग्री प्रदान करने का फैसला किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 06:29 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 06:29 PM (IST)
खोजार्थियों को नौ को दीक्षा समारोह में मिलेगी डिग्री
खोजार्थियों को नौ को दीक्षा समारोह में मिलेगी डिग्री

जागरण संवाददाता, पटियाला : पंजाबी यूनिवर्सिटी द्वारा साल 2015 से 2020 तक डिग्री प्राप्त कर चुके खोजार्थियों को दीक्षा समारोह के जरिए डिग्री प्रदान करने का फैसला किया गया है। पिछले छह साल से दीक्षा समारोह का आयोजन न होने के कारण इस समय दरम्यान पीएचडी कर चुके विद्यार्थी वीसी से रस्मी रूप में डिग्री प्राप्त करने से रह गए थे। इन विद्यार्थियों की मांग के चलते पंजाबी यूनिवर्सिटी द्वारा अपना 39वां दीक्षा समारोह नौ और 10 दिसंबर को करवाया जा रहा है।

इस संबंधी वीसी प्रो. अरविद ने कहा कि खोजार्थी सीधे तौर पर परीक्षा शाखा से डिग्री प्राप्त कर चुके हैं। वे प्रबंधकीय ब्लाक नंबर एक में बनाए गए नोडल सेंटर में आगामी तीन दिसंबर शाम चार बजे तक अपनी पीएचडी की डिग्री जमा करवाएं और देरी से आने वाले विद्यार्थियों को अटेंड नहीं किया जाएगा। साथ ही जिन खोजार्थियों की डिग्रियां अलग-अलग विभागों में पड़ी हैं, वे निजी तौर पर अपने संबंधित विभाग से डिग्री प्राप्त करेंगे और वह प्रबंधकीय ब्लाक नंबर एक में बनाए गए नोडल सेंटर में तीन दिसंबर शाम चार बजे तक अपनी डिग्री जमा करवाएंगे। दीक्षा समारोह की रिहर्सल 10 दिसंबर को सुबह नौ बजे गुरू तेग बहादुर हाल में होगी।

chat bot
आपका साथी