हीरा लूट काड के सजायाफ्ता आरोपित ने की खुदकुशी

साल 2008 में लुधियाना में हुए बहुतचर्चित हीरा लूट काड मामले के आरोपित ने पटियाला में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Oct 2021 07:00 AM (IST) Updated:Sun, 10 Oct 2021 07:00 AM (IST)
हीरा लूट काड के सजायाफ्ता आरोपित ने की खुदकुशी
हीरा लूट काड के सजायाफ्ता आरोपित ने की खुदकुशी

जागरण संवाददाता, पटियाला : साल 2008 में लुधियाना में हुए बहुतचर्चित हीरा लूट काड मामले के आरोपित ने पटियाला में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मरने वाले की पहचान मोहम्मद मेहरबान उम्र करीब 38 साल निवासी बिशन नगर के रूप में हुई है। हीरा लूटने के मामले में मोहम्मद मेहरबान को 10 साल की सजा हुई थी। सजा काटने के बाद बाहर आए मेहरबान ने नाई का काम करना शुरू कर दिया था लेकिन पिछले कई महीनों से वह डिप्रेशन में था। मोहम्मद मेहरबान की लाश सनौरी अड्डा स्थित उसकी दुकान के अंदर से बरामद हुई है। शुक्रवार रात 10 बजे के बाद से मोहम्मद मेहरबान को किसी ने नहीं देखा था। शनिवार दिनभर दुकान अंदर से बंद रही तो शक होने पर उनके पड़ोसी राकेश खन्ना और अन्य लोगों ने शटर खटखटाया लेकिन शटर नहीं खुला। इसके बाद पुलिस की मदद लेकर शटर तोड़ा तो अंदर मेहरबान की फंदे से लटकी हुआ शव बरामद हुआ। हीरा लूट काड के बाद मेहरबान की पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। इसके बाद से वह अपनी बहन के साथ बिशन नगर में रहता था। पूर्व एसएसपी के बेटे के साथ लूट काड में शामिल था मेहरबान

मोहम्मद मेहरबान पहले नाई का काम करता था लेकिन साल 2008 में लुधियाना में करीब चार करोड़ रुपये हीरा लूटने के मामले में पूर्व एसएसपी के बेटे और गनमैन की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने केस हल करते हुए मोहम्मद मेहरबान को भी गिरफ्तार किया था। मोहम्मद मेहरबान पर मुंबई से आए हीरा कारोबारी को चाकू मारने और हीरा लूटने वाले आरोपितों के साथ होने का आरोप था। 10 साल की सजा काटने के बाद जेल से छूटे मेहरबान का परिवार उसे छोड़कर जा चुका था इन दिनों को अकेला ही था।

chat bot
आपका साथी