पावरकॉम का नकली जेई बन वसूली करने पहुंचा, लोगों ने किया काबू

गांव करीमनगर चिच्चड़वाल में पावरकॉम का नकली जेई बन वसूली करने पहुंचे व्यक्ति को लोगों ने काबू किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 11:43 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 11:43 PM (IST)
पावरकॉम का नकली जेई बन वसूली करने पहुंचा, लोगों ने किया काबू
पावरकॉम का नकली जेई बन वसूली करने पहुंचा, लोगों ने किया काबू

जेएनएन, शुतराना (पटियाला) : गांव करीमनगर चिच्चड़वाल में पावरकॉम का नकली जेई बन वसूली करने पहुंचे व्यक्ति को लोगों ने काबू किया है। बताया जाता है कि उक्त आरोपित ने कोरोना वायरस की महामारी दौरान भी नकली अफसर बन कर किसानों की तरफ से गेहूं के अवशेष जलाने पर मोटी रकम वसूल की है।

गांव करीमनगर चिच्चड़वाल में पावरकॉम विभाग का कथित नकली जेई बनकर लोगों के मीटर आदि चेक करने उस घर जा घुसा। उसी घर का एक नौजवान असली पावरकॉम विभाग में काम कर रहा है। घर में पावरकाम अधिकारी की तरफ से छापेमारी की ़खबर मिलते ही ड्यूटी से आ कर नौजवान ने मीटर चेक करने आए जेई को पहचान पत्र दिखाने के लिए कहा तो जिससे उसकी वास्तविकता सामने आ गई। मौके पर इकट्ठे हुए लोगों ने कथित नकली जेई को काबू करके पुलिस के हवाले कर दिया है। वसूली करने आए नकली जेई की वायरल हुई वीडियो की इलाके में का़फी चर्चा हो रही है।

chat bot
आपका साथी