ठेका मुलाजिमों ने फव्वारा चौक पर एक घंटा लगाया धरना, ट्रैफिक जाम

ठेका मुलाजिम संघर्ष मोर्चा द्वारा मांगें पूरी करवाने को लेकर मंगलवार दोपहर ढाई बजे अचानक फव्वारा चौक पर धरना लगा दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 06:00 PM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 06:00 PM (IST)
ठेका मुलाजिमों ने फव्वारा चौक पर  एक घंटा लगाया धरना, ट्रैफिक जाम
ठेका मुलाजिमों ने फव्वारा चौक पर एक घंटा लगाया धरना, ट्रैफिक जाम

जागरण संवाददाता, पटियाला : ठेका मुलाजिम संघर्ष मोर्चा द्वारा मांगें पूरी करवाने को लेकर मंगलवार दोपहर ढाई बजे अचानक फव्वारा चौक पर धरना लगा दिया। चौक के चारों तरफ जाम लगाया गया। इसके चलते लोअर माल रोड, माल रोड, लीला भवन रोड पर ट्रैफिक जाम हो गया। चारों तरफ वाहनों की लंबी लाइनें लग गई और वाहन लंबे समय तक जाम में फंसे रहे। इससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। एक घंटे के बाद उन्होंने अपना धरना वहां से हटा दिया और सीएम आवास की ओर जाती रोड पर अपने लगाए गए पक्के धरने में दोबारा शामिल हो गए। इस दौरान प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जब तक सरकार उनकी मांगें पूरी नहीं करेगी, तक उनका सीएम आवास को जाने वाली सड़क पर धरना जारी रहेगा।

इस दौरान मुलाजिम नेता वरिदर सिंह मोमी, जगरूप सिंह, बलिहार सिंह, गुरविदर सिंह पन्नू, संजीव काकड़ा व शेर सिंह ने कहा कि कैप्टन सरकार समूह विभागों के ठेका मुलाजिमों को रेगुलर करने में भाग रही है। पिछले लंबे समय से सरकार ने इन मुलाजिमों को रेगुलर करने के लिए कोई उचित कदम नहीं उठाया। जिसके चलते ठेका मुलाजिमों में सरकार के प्रति रोष बढ़ता ही जा रहा है। उन्होंने कहा कि ठेका मुलाजिम संघर्ष मोर्चा सरकार से समूह सरकारी विभागों में इनलिस्टमेंट, आउटसोर्सिंग, कंपनी, सोसायटी, ठेकेदार, टेंपरेरी, केंद्रीय स्कीमों में काम कर रहे ठेका मुलाजिमों को बिना शर्त विभागों में शामिल करके रेगुलर किया जाए। इस दौरान खेत मजदूर यूनियन बरनाला के अलावा खुशदीप सिंह, जीत सिंह, परमिदर सिंह, बलविदर सिंह, सुखविदर सिंह ने भी धरने को संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी