ठेकेदार, आउटसोर्सिग, कांट्रैक्ट मुलाजिमों ने पुडा ग्राउंड में धरना लगा किया रोष प्रदर्शन

वाटर सप्लाई व सैनिटेशन विभाग के ठेका मुलाजिम संघर्ष मोर्चे ने मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ संघर्ष शुरू कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Sep 2021 06:07 PM (IST) Updated:Tue, 07 Sep 2021 06:07 PM (IST)
ठेकेदार, आउटसोर्सिग, कांट्रैक्ट मुलाजिमों ने 
पुडा ग्राउंड में धरना लगा किया रोष प्रदर्शन
ठेकेदार, आउटसोर्सिग, कांट्रैक्ट मुलाजिमों ने पुडा ग्राउंड में धरना लगा किया रोष प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, पटियाला : वाटर सप्लाई व सैनिटेशन विभाग के ठेका मुलाजिम संघर्ष मोर्चे ने मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ संघर्ष शुरू कर दिया है। ठेकेदार, आउटसोर्सिंग, कांट्रैक्ट मुलाजिमों ने सांझे तौर पर पुडा ग्राउंड में धरना शुरू किया।

मुलाजिमों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता, तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इस दौरान मुलाजिम नेता वरिदर सिंह मोमी, रेशम सिंह गिल, बलिहार सिंह ने कहा कि मुलाजिमों द्वारा अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्ष किया जा रहा है। बावजूद इसके सरकार मुलाजिम मांगों को पूरा करने में टालमटोल करती आ रही है। जिसके कारण मुलाजिमों में सरकार के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोर्चे द्वारा अपनी मांगे पूरी करवाने के लिए सरकार के खिलाफ लगातार संघर्ष शुरू करने का फैसला लिया है। जिसके चलते यहां पुडा ग्राउंड में धरना शुरू किया गया है।

वरिदर मोमी ने मुलाजिम मांगों का जिक्र करते हुए बताया कि समूह सरकारी विभागों में काम करते एनलिस्टमेंट, ठेकेदार, आउटसोर्सिंग, कांट्रैक्ट, सोसायटीस, कंपनी, केंद्रीय स्कीम, टेंपरेरी मुलाजिमों को विभागों में शामिल करके बिना शर्त लागू किया जाए। इसके अलावा गुजारे अनुसार का नियम लागू करना, सरकारी विभागों में निजी कंपनियों का दाखिला बंद करना, खेती व लेबर कानून, जल कानून 2021 को रद किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग में डिसमिस, विकटेमाइजेशन किए रेगुलर मुलाजिमों को बहाल करना, फ्री शिक्षा, फ्री सेहत, पानी सुविधाओं का प्रबंध करने के अलावा बेरोजगारों के लिए रोजगार का प्रबंध सरकार को करना चाहिए। इस दौरान जगरूप सिंह, गुरविदर सिंह, शेर सिंह, सेवक सिंह, लखवीर सिंह, गुरप्रीत सिंह ने भी धरने को संबोधित किया। धरने में महिलाओं के साथ बच्चों ने भी भाग लिया।

chat bot
आपका साथी