गोदामों में पार्किंग नहीं, हाईवे पर खड़े ट्रकों से हादसों का खतरा

जीरकपुर रोड पर बनूड़ एरिया में स्थित गोदामों में माल सप्लाई करने वाले कंटेनर हाईवे के किनारे खड़े रहते है। इस कारण हाईवे से गुजरने वाली ट्रैफिक बाधित होती है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 04:20 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 04:20 PM (IST)
गोदामों में पार्किंग नहीं, हाईवे पर खड़े ट्रकों से हादसों का खतरा
गोदामों में पार्किंग नहीं, हाईवे पर खड़े ट्रकों से हादसों का खतरा

जेएनएन, बनूड़ : जीरकपुर रोड पर बनूड़ एरिया में स्थित गोदामों में माल सप्लाई करने वाले कंटेनर हाईवे के किनारे खड़े रहते है। इस कारण हाईवे से गुजरने वाली ट्रैफिक बाधित होती है।

गांव जंगपुरा के पास बनूड़ जिरकपुर रोड पर कई गोदाम स्थित है। इन गोदामों में माल सप्लाई करने के लिए बड़ी संख्या में कंटेनर यहां पहुंचते है। लोगों ने कहा कि गोदामो में पार्किंग एरिया न होने कारण कंटेनर के ड्राइवर हाईवे के किनारे ही ट्रक व कंटेनर खड़े कर देते है। इससे ट्रैफिक बाधित होती है। लोगों ने कहा कि गोदाम के प्रबंधकों को पार्किंग की व्यवस्था करनी चाहिए।

कोट्स..

चेतावनी दी जा चुकी है कार्रवाई होगी : गोदामों में पहुंचने वाले कंटेनर रोड के किनारे खडे़ रहते है। यह समस्या मेरे ध्यान में है। गोदामों में लेबर न होने कारण लोडिग की दिक्कत है। ड्राइवरों को कल वार्निंग दी गई थी। अब कंटेनरों के चालान काटे जाएगे।

-अमरजीत सिंह, ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज बनूड़।

chat bot
आपका साथी