सुपर किड्स कांटेस्ट में भाग लेने वाले बच्चों को कंसोलेशन प्राइज बांटे

राजपुरा सुपर किड्स कांटेस्ट में भाग लेने वाले बच्चों को कंसोलेशन प्राइज वितरित करने का सिलसिला जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 11:25 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 11:25 PM (IST)
सुपर किड्स कांटेस्ट में भाग लेने वाले बच्चों को कंसोलेशन प्राइज बांटे
सुपर किड्स कांटेस्ट में भाग लेने वाले बच्चों को कंसोलेशन प्राइज बांटे

संस, राजपुरा (पटियाला) : राजपुरा सुपर किड्स कांटेस्ट में भाग लेने वाले बच्चों को कंसोलेशन प्राइज वितरित करने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी के तहत रविवार को जगदीश कुमार जग्गा ने बच्चों के घर जाकर उनके प्रोत्साहन के लिए सांत्वना पुरस्कार दिया। 5-10, 11-15, 16-18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए। बच्चों द्वारा राजपुरा सुपर किड्स प्रतियोगिता में भाग लिया गया था। इसमें बच्चों ने कोरोना वैक्सीन के बारे में जागरूकता बढ़ाने वाले वीडियो भेजे थे। लोक भलाई ट्रस्ट के अध्यक्ष जगदीश कुमार जग्गा ने बताया कि हलका राजपुरा में प्रतिभावान बच्चों की कोई कमी नहीं है। जगदीश कुमार जग्गा ने गांव दमनहेड़ी, पिलखनी, उकसी जट्टां, अलुना, धमोली और राजपुरा के बच्चों को उनके घर जाकर कंसोलेशन प्राइज वितरित किए। जग्गा ने अंत में बताते हुए कहा कि 30 विजेताओं को एंड्रायड टैबलेट बांटने के बाद अब 200 से ज्यादा बच्चों को राजपुरा सुपर किड्स के जरिए सांत्वना पुरस्कार दिए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी