नाभा कौंसिल में बागी बन सकते हैं कांग्रेस के लिए सिरदर्द

इस बार नाभा नगर कौंसिल के चुनाव काफी रोचक रहने की उम्मीद हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Jan 2021 07:20 PM (IST) Updated:Fri, 29 Jan 2021 07:20 PM (IST)
नाभा कौंसिल में बागी बन सकते 
हैं कांग्रेस के लिए सिरदर्द
नाभा कौंसिल में बागी बन सकते हैं कांग्रेस के लिए सिरदर्द

जेएनएन, नाभा (पटियाला) : इस बार नाभा नगर कौंसिल के चुनाव काफी रोचक रहने की उम्मीद हैं। इसका कारण ये है कि पहली बार शिरोमणि अकाली दल व भाजपा अपने-अपने अलग उम्मीदवार खड़े करेंगे। वहीं, पहली बार निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी अपना भाग्य आजमा रही है। उधर, सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी के हौसले बाकी प्रत्याशियों से बुलंद दिखाई दे रहे हैं। कांग्रेस पार्टी विकास को लेकर लोगों के बीच वोट मांग रही है, जबकि इसके विपरीत भाजपा, शिअद व आप तीनों पार्टियों के नेताओं ने कौंसिल में फैले कथित भ्रष्टाचार व विकास के नाम पर केवल लोगों को गुमराह करने के आरोपों को लेकर कांग्रेस के खिलाफ पर हल्ला बोलने की तैयारी कर ली है। शुक्रवार तक केवल शिअद ने कुल 23 वार्डों में से 19 प्रत्याशियों का चयन किया, जबकि आप ने केवल 17 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की। वहीं, कई कांग्रेस के कई संभावित प्रत्याशी टिकट नहीं देने पर आजाद लड़ने के मूड में हैं। नाराज चल आ रहे कांग्रेसियों का कहना है कि वह टिकटों के आबंटन के बाद ही अपने पत्ते खोलेंगे कि वे आजाद लड़ेंगे या दूसरी पार्टी में जाकर अपना भाग्य आजमाएंगे।

chat bot
आपका साथी