नाभा के वार्ड 7 में कांग्रेस प्रत्याशी को टिकट न मिलने पर विरोध शुरू

नाभा के वार्ड नंबर 07 में कांग्रेस की एक महिला संभावित प्रत्याशी को टिकट न मिलने से विरोध होना शुरू हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 07:42 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 08:04 PM (IST)
नाभा के वार्ड 7 में कांग्रेस प्रत्याशी को टिकट न मिलने पर विरोध शुरू
नाभा के वार्ड 7 में कांग्रेस प्रत्याशी को टिकट न मिलने पर विरोध शुरू

जेएनएन, नाभा-पटियाला : नाभा के वार्ड नंबर 07 में कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी को टिकट न मिलने से विरोध होना शुरू हो गया है। वार्ड के कई घरों के बाहर लोगों ने बाहरी प्रत्याशी का बायकाट करने के पोस्टर व बैनर तक टांग दिए हैं। वार्ड के लोगों ईश्वर चंद, प्रेम कुमार, जवाहर लाल, दीन दयाल, विश्वबंधू, हनी शमर, पिपली, गोपाल कृष्ण, मोहित, अमन बंसी लाल आदि का कहना था कि उनके वार्ड में कांग्रेस की एक संभावित महिला प्रत्याशी के बोर्ड लगने शुरू हो गए हैं जबकि इसी वार्ड के निवासी मांटू पाहूजा पिछले लंबे से कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में वार्ड की सेवा में लगे हैं। उसे टिकट न देकर वार्ड के कांग्रेसियों के साथ धोखा हुआ है। इलाके के लोगों ने कहा कि यदि मांटू या वार्ड के निवासी के बिना कांग्रेस पार्टी ने किसी दूसरे वार्ड से आई संभावित प्रत्याशी को टिकट दी तो उसका बायकाट करेंगे।

उधर, मांटू ने बताया कि वह कई साल से वार्ड के लोगों की सेवा कर रहे हैं। अब बाहरी प्रत्याशी को टिकट देना गलत है। मांटू ने कहा कि क्षेत्र के लोग व उनके समर्थक जैसा कहेंगे वह वैसे ही चुनाव लड़ेंगे। इस संदर्भ में कांग्रेस के शहरी प्रधान गौतम बातिश ने कहा कि हलके के विधायक व पंजाब के कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत के नेतृत्व में 21 सदस्य चुनाव कमेटी का गठन था जिसने सभी वार्डों से कांग्रेस की टिकट चाहने वालों के निवेदन पत्र लेकर हाईकमान को भेज दिए है जो 26 जनवरी के बाद टिकटों को वितरित करेगी।

chat bot
आपका साथी