कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में विकास करवाया : परनीत कौर

सांसद परनीत कौर ने कहा है कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश भर में विकास करवाया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Feb 2021 11:11 PM (IST) Updated:Sat, 06 Feb 2021 11:11 PM (IST)
कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में विकास करवाया : परनीत कौर
कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में विकास करवाया : परनीत कौर

जेएनएन, पातड़ां (पटियाला): सांसद परनीत कौर ने कहा है कि कांग्रेस सरकार ने न केवल पातड़ां में बल्कि प्रदेश भर में विकास करवाया है। उन्होंने उन्होंने उम्मीदवार चंद गुप्ता के कार्यालय, शिव मैरिज पैलेस, काहनगढ़ रोड और जाखल रोड में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इसे अमल में लाने के लिए लगातार प्रयासरत है। कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है, जो लोकतंत्र में विश्वास करती है। शहर के विकास के लिए कांग्रेस पार्टी काम करेगी। कांग्रेस ने विकास कार्यों के लिए बहुत सारे अनुदान दिए हैं और आगे भी जारी रहेगा। सरकारी अस्पताल को ट्रोमा सेंटर में बदलने के बारे उन्होंने कहा कि वे इस मामले को स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्धू के समक्ष रखा जाएगा। उनके साथ कांग्रेस के नेता तरसेम चंद बंसल, मार्केट कमेटी के चेयरमैन तरलोचन सिंह, प्रेमचंद गुप्ता, दलेर सिंह हरियाऊ, द्वारका दास गोयल, चमन लाल कलवानू, अशोक कुमार गुप्ता, रंजीत अरोड़ा बिल्ला, सतीश गर्ग, नरेंदर सिगला और सूबा सहित अन्य मौजूद थे।

---------

चुनाव आब्जर्बर ने राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

फतेहगढ़ साहिब में नगर कौंसिल चुनाव के लिए आब्जर्बर नियुक्त की विम्मी भुल्लर ने जिला चुनाव अधिकारी कम डीसी अमृत कौर गिल तथा राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने राजनैतिक पार्टियों को चुनाव आचार संहिता यकीनी बनाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि यदि चुनाव संबंधी किसी को कोई शिकायत है तो वह उनके मोबाइल नंबर 90410-37171 पर संपर्क कर सकता है। इसके अलावा उनकी ई-मेल पर भी शिकायत भेजी जा सकती है। डीसी ने राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को कहा कि चुनाव निष्पक्ष होंगे और चुनाव आचार संहिता की अवहेलना करने वालों के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पहले भी राजनैतिक पार्टियों को चुनाव आचार संहिता बारे अवगत करवाया था और अब भी वह चुनाव में किसी किस्म की कोई धांधली बर्दाश्त नहीं करेंगे।

chat bot
आपका साथी