कांग्रेस ने चारों कौंसिलों के लिए घोषित किए प्रत्याशी

नगर कौंसिल चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने सभी राजनीतिक दलों से बाजी मारते हुए जिले की चारों नगर कौंसिलों के लिए अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 Jan 2021 11:59 PM (IST) Updated:Sun, 31 Jan 2021 11:59 PM (IST)
कांग्रेस ने चारों कौंसिलों के लिए घोषित किए प्रत्याशी
कांग्रेस ने चारों कौंसिलों के लिए घोषित किए प्रत्याशी

जागरण टीम, राजपुरा/नाभा/समाना/पातड़ां : नगर कौंसिल चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने सभी राजनीतिक दलों से बाजी मारते हुए जिले की चारों नगर कौंसिलों के लिए अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए। रविवार को कांग्रेस ने नाभा नगर कौंसिल से 16 और राजपुरा से दो प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। नाभा में कुल 23 वार्ड हैं, इनमें से सात सीटों पर पहले ही नाम की घोषणा हो चुकी थी, आज बाकी की 16 सीटों पर नाम घोषित किए गए। वहीं, राजपुर में कुल 31 सीटें हैं, इनमें से कांग्रेस ने 29 सीटों पर पहले ही प्रत्याशी घोषित कर दिए थे आज बाकी की दो सीटों पर भी नाम की घोषणा कर दी। आज जिन दो नाम की घोषणा हुई उनमें वार्ड 4 से जयकिशन अग्रवाल व वार्ड 11 से लीलावंती मेहता को टिकट दी गई। रविवार शाम को कैबिनेट मंत्री साधू सिंह धर्मसोत की रिहायश पर चुनाव कमेटी आब्जर्वर गुरशरण कौर रंधावा ने पत्रकारों को बताया कि पार्टी हाईकमांड के आदेश से नाभा के कुल 23 वार्डों में पार्टी के प्रत्याशी खड़े किए हैं। उनकी पार्टी शहर में करवाए गए विकास के नाम से वोटें मांगेगी। रूठे कांग्रेसियों के सवाल पर मंत्री धर्मसोत का कहना था कि वह हमारे ही है उन्हें मना लेंगे। नाभा से ये हैं कांग्रेस प्रत्याशी

वार्ड नाम

1 सुखविदर कौर

2 विवेक सिगला

3 गुरदीप सिंह

4 सुरिदर सिंह

5 प्रितपाल कौर

6 दिलीप कुमार

7 रीना बंसल

8 अशोक कुमार

9 ममता मित्तल

10 रजनीश मित्तल

11 अंजना बातिश

12 पवन कुमार

13 ऊषा मागो

14 कृष्ण कुमार

15 नीरू शर्मा

16 सुनीता रानी

17 कर्मजीत कौर

18 सुंदर लाल

19 रेणु सेठ

20 जसदीप सिंह

21 कृष्णा रानी

22 सुजाता

23 समीना बानो शिरअद ने नाभा से 17 उम्मीदवारों की सूची जारी की

नाभा में भी आज शिरोमणि अकाली दल ने भी कुल 23 वार्डों में से 17 प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी की है। शिअद के हलका इंचार्ज कबीर दास ने कहा कि बाकी रहते प्रत्याशियों की घोषणा भी जल्द कर देंगे। इस पर मौके शिअद शहरी प्रधान राजेश बांसल, विक्त्रमजीत सिंह चौहान, सतविदर सिंह, अशोक बंसल, धर्म सिंह धरोकी, राज कुमार गुप्ता, रमन सिगला, संदीप सिंह, रोशन लाल समेत कई लोग उपस्थित रहे। नाभा से ये हैं शिअद प्रत्याशी

वार्ड नाम

1 वीरपाल कौर

2 गुरसेवक सिंह

3 हरप्रीत सिंह प्रीत

6 सुलखन सिंह

7 रूची धनेजा

9 सुधा नोकवाल

10 सुनील बंसल

11 जसप्रीत

13 राजवीर कौर

14 बलविदर सिंह

15 गेज कौर

16 खुशहाल बबलू

17 अनीता रानी

18 मनिदर सिंह

19 सतवंत कौर

20 लोकेश जैन

21 हरसिमरन सिंह

पातड़ां में शिअद ने घोषित किए 12 उम्मीदवार

शिरोमणि अकाली दल ने पातड़ां नगर कौंसिल के लिए 12 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। पूर्व विधायक और हलका इंचार्ज बीबी वनिदर कौर लूंबा, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष विनोद कुमार जिदल के घर पर उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए कहा कि कैप्टन सरकार विकास के मामले में पिछड़ रही है, जबकि शिअद की सरकार के दस साल के कार्यकाल के दौरान विकास कार्य हुए हैं। इस मौके पर महिदर सिंह लालवा, पूर्व अध्यक्ष जिला योजना बोर्ड, गोबिद सिंह विरदी, शहरी अध्यक्ष एसएडी, सुखविदर सिंह बरस, तरसेम चंद शर्मा, भगवंत सिंह शुतराना, सुरजीत सिंह महल, राज सिंह जब्बार, मंगत सिंह बरास, जसबीर सिंह, जस्सा, हरदीप सिंह सोहल और अमरीक सिंह उपस्थित थे। पातड़ां नगर कौंसिल के शिअद प्रत्याशी

वार्ड नाम

1 बलजिदर कौर

2 सुरेंद्र कुमार शौंकी

3 जसबीर कौर सिद्धू

4 राजेश कुमार सोनी

5 सुमन कांसल

9 मदनपाल खटकड़

10 बरजिदर सिंह

11 राज रानी जिदल

12 कंवलप्रीत वाधवा

14 पुष्पिदर सिंह लाली

16 तरसेम चंद

17 गुरप्रीत कौर रल्हन

13 निर्दलीय उम्मीदवार सुनीता रानी को समर्थन समाना नगर कौंसिल : विधायक ने की उम्मीदवारों के साथ मीटिग

समाना में काका राजिदर सिंह विधायक ने कांग्रेस वर्करों व उम्मीदवारों के साथ मीटिग की। उन्होंने कहा कि किसी को भी अपने उम्मीदवार के साथ खुलकर चलने का अधिकार है तथा वह अपनी समस्याएं अपने अपने वार्ड के उम्मीदवारों को बताएं तथा उन्हें वोट देकर जीत दिलाएं। मौके पर गुनी वड़ैच, जीवन गर्ग, अश्विनी गुप्ता, दीपू, सुखबीर निपी वड़ैच व सदस्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी