संभावित कांग्रेस प्रत्याशियों ने खोले दफ्तर, लगाए बैनर

नगर कौंसिल नाभा से अभी तक सिर्फ शिअद ने 19 और आम आदमी पार्टी ने ही केवल 17 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 07:09 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 07:09 PM (IST)
संभावित कांग्रेस प्रत्याशियों ने खोले दफ्तर, लगाए बैनर
संभावित कांग्रेस प्रत्याशियों ने खोले दफ्तर, लगाए बैनर

जेएनएन, नाभा (पटियाला) : नगर कौंसिल नाभा से अभी तक सिर्फ शिअद ने 19 और आम आदमी पार्टी ने ही केवल 17 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं। कांग्रेस और भाजपा ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं। उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं होने के बावजूद कांग्रेस पार्टी के करीब आधा दर्जन संभावित उम्मीदवारों ने खुद के बैनर लगाने शुरू करने के अलावा दफ्तर तक खोल लिए हैं। उधर, कई आजाद प्रत्याशियों ने भी मतदाताओं के साथ संपर्क साधना शुरू कर दिया है। इस बार कई पूर्व पार्षद व कई नए चेहरे अपना भाग्य अजमाएंगे। इस बार कांग्रेस पाटी विकास के नाम पर वोट मांग रही है। उधर, शिअद शहरी प्रधान राजेश बांसल बब्बू, पंजाब भाजपा कार्यकारणी के सदस्य विनोद कालड़ा व आप यूथ के पूर्व जिला प्रधान जस्सी सोहियांवाला का कहना है कि उनकी पार्टियां शहर में विकास का नहीं होना व नगर कौंसिल में फैले भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर चुनाव में उतरे हैं। वहीं, कुछ वार्डों में तीनों पार्टियों के संभावित प्रत्याशियों के साथ कड़ा मुकाबला होता दिखाई दे रहा है।

chat bot
आपका साथी