फिक्रमंद सोसायटी ने मनाया कारगिल विजय दिवस

कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में गांव जलालपुर में वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 05:59 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 05:59 PM (IST)
फिक्रमंद सोसायटी ने मनाया कारगिल विजय दिवस
फिक्रमंद सोसायटी ने मनाया कारगिल विजय दिवस

संस, राजपुरा (पटियाला)

कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में गांव जलालपुर में वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका आयोजन फिक्रमंद वेलफेयर सोसाइटी राजपुरा, एक्स आर्मी एसोसिएशन पंजाब एवं पूर्व फौजी जत्थेबंदियों ने संयुक्त रूप से किया। इस श्रद्धांजलि समारोह में मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंची हरजिदर कौर पत्नी शहीद नायक जसविदर सिंह विशेष तौर से पहुंचे। बाबा दिलबाग सिंह ने कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगीत से करवाई। लोगों ने श्रद्धा भाव से हिस्सा लेते हुए देश भक्ति के गीत गाए और छोटे-छोटे बच्चों ने शहीदों की कुर्बानी को याद करके कार्यक्रम प्रस्तुत किया। बच्चों द्वार बेटियों को समर्पित एक नाटक दिखाया गया। जिसे देखकर वहां पर मौजूद सभी लोग भावुक हो गए। इस मौके पर फिक्र मंद वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान नितिन खुराना ने लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वीर जवानों ने जो इस देश के लिए अपना बलिदान दिया है उनकी वीरगाथा को आने वाली अगली पीढ़ी तक पहुंचना व जिन परिवारों ने अपने सगे-संबंधी इन युद्धों के बीच में खो दिए हैं उनका मान सम्मान कर शहीदों को श्रद्धांजलि देने का है। इस मौके एक्स आर्मी वेलफेयर कमेटी पंजाब के प्रधान वाहेगुरु सिंह, नितिन खुराना, सेवा सिंह, वाहेगुरु सिंह,संजय कुमार, रंजीत सिंह, प्रेम सिंह, सतपाल सिंह , वंथ सिंह, तारा सिंह, सतनाम सिंह, अमन अरोड़ा, पिकी, शिवानी, मेघना, दीक्षित अहुजा आदि अनेक संस्थाओं के लोग मौजूद रहे। संस, राजपुरा (पटियाला)

कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में गांव जलालपुर में वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका आयोजन फिक्रमंद वेलफेयर सोसाइटी राजपुरा, एक्स आर्मी एसोसिएशन पंजाब एवं पूर्व फौजी जत्थेबंदियों ने संयुक्त रूप से किया। इस श्रद्धांजलि समारोह में मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंची हरजिदर कौर पत्नी शहीद नायक जसविदर सिंह विशेष तौर से पहुंचे। बाबा दिलबाग सिंह ने कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगीत से करवाई। लोगों ने श्रद्धा भाव से हिस्सा लेते हुए देश भक्ति के गीत गाए और छोटे-छोटे बच्चों ने शहीदों की कुर्बानी को याद करके कार्यक्रम प्रस्तुत किया। बच्चों द्वार बेटियों को समर्पित एक नाटक दिखाया गया। जिसे देखकर वहां पर मौजूद सभी लोग भावुक हो गए। इस मौके पर फिक्र मंद वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान नितिन खुराना ने लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वीर जवानों ने जो इस देश के लिए अपना बलिदान दिया है उनकी वीरगाथा को आने वाली अगली पीढ़ी तक पहुंचना व जिन परिवारों ने अपने सगे-संबंधी इन युद्धों के बीच में खो दिए हैं उनका मान सम्मान कर शहीदों को श्रद्धांजलि देने का है। इस मौके एक्स आर्मी वेलफेयर कमेटी पंजाब के प्रधान वाहेगुरु सिंह, नितिन खुराना, सेवा सिंह, वाहेगुरु सिंह,संजय कुमार, रंजीत सिंह, प्रेम सिंह, सतपाल सिंह , वंथ सिंह, तारा सिंह, सतनाम सिंह, अमन अरोड़ा, पिकी, शिवानी, मेघना, दीक्षित अहुजा आदि अनेक संस्थाओं के लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी