एसपी ट्रैफिक के आश्वासन के बाद भी मेरिट लिस्ट केंडिडेट का धरना जारी

पासी रोड स्थित पानी की टंकी पर मांगों को लेकर धरने पर बैठे उम्मीदवारों से बात करने को एसपी ट्रैफिक पलविदर सिंह चीमा पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Sep 2021 05:00 PM (IST) Updated:Wed, 08 Sep 2021 05:00 PM (IST)
एसपी ट्रैफिक के आश्वासन के बाद भी  मेरिट लिस्ट केंडिडेट का धरना जारी
एसपी ट्रैफिक के आश्वासन के बाद भी मेरिट लिस्ट केंडिडेट का धरना जारी

जागरण संवाददाता, पटियाला : पासी रोड स्थित पानी की टंकी पर मांगों को लेकर धरने पर बैठे उम्मीदवारों से बात करने को एसपी ट्रैफिक पलविदर सिंह चीमा पहुंचे। एसपी चीमा बुधवार सुबह पहुंचे थे, जिन्होंने आश्वासन दिया कि उन्हें डीजीपी साहब से मीटिग करवाने के लिए निर्देश मिले हैं। कुछ दिन में मीटिग रखवा दी जाएगी, इस दौरान उम्मीदवार सड़क से धरना हटाकर एक किनारे लगा लें। यही नहीं पानी वाली टंकी से भी उतर जाएं लेकिन उम्मीदवारों ने इससे इन्कार कर दिया। उनकी मांग है कि मीटिग जल्द करवाएं और योग्य उम्मीदवारों की तुरंत भर्ती की जाए। मांगे पूरी होने के बाद ही वह अपना धरना खत्म करेंगे। पानी की टंकी पर छह युवितयां व करीब चार युवक चढ़े हुए हैं, वहीं अन्य बेरोजगार सड़क जाम कर धरने पर बैठे हैं।

chat bot
आपका साथी