विद्यार्थी व नान टीचिंग के पूर्व प्रधान के बीच चले ईंट पत्थर, चार जख्मी

पंजाबी यूनिवíसटी में शनिवार देर शाम करीब सात बजे पंजाब रेडिकल स्टूडेंटस यूनियन के समर्थक व नान टीचिंग मुलाजिमों के बीच मारपीट हो गई

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 12:46 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 12:46 AM (IST)
विद्यार्थी व नान टीचिंग के पूर्व प्रधान के बीच चले ईंट पत्थर, चार जख्मी
विद्यार्थी व नान टीचिंग के पूर्व प्रधान के बीच चले ईंट पत्थर, चार जख्मी

जागरण संवाददाता, पटियाला

पंजाबी यूनिवíसटी में शनिवार देर शाम करीब सात बजे पंजाब रेडिकल स्टूडेंटस यूनियन के समर्थक व नान टीचिंग मुलाजिमों के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान कुछ दोनों ग्रुपों के बीच ईंट पत्थर तक चले। कुछ स्टूडेंट्स के सिर में चोट लगी। जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल दाखिल करवाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस को देख नान टीचिंग मुलाजिम व आउट साइडर व्यक्ति फरार हो गए। पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।

पंजाब रेडिकल स्टूडेंट्स यूनियन की समर्थक स्टूडेंट्स जसविंदर कौर ने बताया कि पंजाबी यूनिवíसटी में रात को नान टीचिंग मुलाजिमों की गाड़िया घूमती रहती हैं। यहा ग‌र्ल्स स्टूडेंट्स को गलत कमेंटबाजी करते हैं। उसने बताया कि शुक्रवार को स्टूडेंट्स ने ऐसे ही एक मामले में मुलाजिमों की एक गाड़ी रोकी और साथ ही सिक्योरिटी गार्ड्स को मामले संबंधी सूचित किया गया। जिसके बाद संबंधित मुलाजिम द्वारा माफी माग कर मामले को निपटा दिया गया। शनिवार को एक पूर्व मुलाजिम नेता नान टीचिंग व आउट साइडर व्यक्तियों को साथ लेकर लाइब्रेरी के पास पहुंचा और माइक लेकर स्टूडेंट्स के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी। कुछ देर बाद ही मुलाजिम नेता व उसके समर्थकों ने स्टूडेंटस के साथ हाथापाई करनी शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने ईंटे तक स्टूडेंटस के मारी। हालाकि मौके पर सिक्योरिटी गार्डस मौजूद थे, पर किसी ने उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की। इस दौरान तीन से चार स्टूडेंट्स के सिर में चोट भी लगी है, जिन्हें अस्पताल में दाखिल करवाया गया। रशपिंदर जिम्मी व संदीप कौर ने कहा कि यूनियन की माग है कि नान टीचिंग का जो मुलाजिम नेता यहा अपने समर्थकों के साथ स्टूडेंट्स से लड़ाई करके भागा है, पर यूनिवíसटी प्रशासन व पुलिस तुरंत केस दर्ज करे अन्यथा यूनियन की ओर से संघर्ष को बड़ा रूप दिया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी यूनिवíसटी व पुलिस प्रशासन की होगी। देर शाम करीब आठ बजे तक यूनियन द्वारा लाइब्रेरी के आगे धरना देकर रोष प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पुलिस व यूनिवíसटी प्रशासन स्टूडेंट्स को कार्रवाई का भरोसा दिया गया। दूसरी ओर सिक्योरिटी अफसर गुरतेज सिंह ने कहा कि दो ग्रुप में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ है मामले की पड़ताल की जा रही है, पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है। जिस व्यक्ति की गलती होगी, के खिलाफ कार्रवाई होगी। ----शराब से भरी इनोवा गाड़ी भी बरामद हो चुकी है यूनिवíसटी में से

बता दें कि पिछले हफ्ते यूनिवíसटी के फार्मेसी विभाग के रोड से अवैध शराब से भरी इनोवा गाड़ी भी अर्बन एस्टेट थाना की पुलिस बरामद कर चुकी है। जिसके चलते यूनिवíसटी का सिक्योरिटी तबसे चर्चा में है। अब यह दूसरा मामला है, जिसके बाद फिर से यूनिवíसटी की सिक्योरिटी पर सवाल खड़े हो रहे है। बता दें कि बरामद की इनोवा गाड़ी में 45 पेटिया चंडीगढ़ मार्क शराब पाई गई थी।

chat bot
आपका साथी