धर्म से ऊपर उठकर सर्व धर्म प्रार्थना में एक साथ उठे हजारों हाथ

दैनिक जागरण की ओर से सोमवार को सर्व धर्म प्रार्थना करवाकर उन सभी के दर्द को बांटने का प्रयास किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 07:32 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 07:32 PM (IST)
धर्म से ऊपर उठकर सर्व धर्म प्रार्थना में एक साथ उठे हजारों हाथ
धर्म से ऊपर उठकर सर्व धर्म प्रार्थना में एक साथ उठे हजारों हाथ

जागरण संवाददाता, पटियाला : दैनिक जागरण की ओर से सोमवार को सर्व धर्म प्रार्थना करवाकर उन सभी के दर्द को बांटने का प्रयास किया गया, जिनके अपने कोविड की बीमारी के कारण उनसे बिछुड़ गए या बीमारी से जूझ रहे हैं। दर्द बांटने का सबसे आसान व सहज तरीका है प्रार्थना। इसलिए पटियाला में सुबह 11 बजे सर्व धर्म प्रार्थना करवाई गई जिसमें चारों धर्मों के प्रतिनिधियों के साथ हजारों हाथ एक साथ उठे और इस दौरान लोगों ने दो मिनट का मौन रखा। इस दौरान राजनीतिक व गैर राजनीतिक संगठनों सहित सरकारी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी शिरकत की। मंदिर, गुरुद्वारा, चर्च सहित मस्जिदों समेत लोगों ने अपने घर के मंदिर अथवा खुले में प्रार्थना की और पीड़ितों के जख्मों पर मरहम लगाने का प्रयास किया। इस अभियान के तहत जिले की 57 संस्थाओं के सदस्यों ने इस मुहिम में हिस्सा लेकर इसे कामयाब बनाया। इनमें मुख्य तौर पर सांसद परनीत कौर, कैबिनेट मंत्री साधू सिंह धर्मसोत, विधायक मदनलाल जलालपुर, विधायक हरदयाल कंबोज, पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी डीआइजी विक्रमजीत दुग्गल, एसएसपी डा. संदीप गर्ग, मेयर संजीव बिट्टू, सीनियर डिप्टी मेयर योगेंद्र योगी, पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरजीत सिंह रखड़ा समेत जिले के कई गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया और कोविड पाजिटिव हर व्यक्ति की हर संभव मदद करने का प्रण लिया। चारों धर्मों के प्रतिनिधि सर्व धर्म में हुए शामिल

सर्व धर्म प्रार्थना में हिदू, सिख, ईसाई और मुस्लिम धर्म के धर्म गुरुओं ने मिलकर प्रार्थना की। पंडित प्रदीप उनियाल, ग्रंथी रागी परनाम सिंह, भाई हरमिदर सिंह, पास्टर रै. जतिदर स्टीफन, मौलवी अनवर उम्र ने एक साथ प्रार्थना की। लोगों ने दिखाया भारी उत्साह

पीड़ितों को सबल प्रदान व कोरोना योद्धाओं के सम्मान में सरकारी कार्यालय से लेकर प्राइवेट एवं विभिन्न संगठनों के लोगों व अधिकारी-कर्मचारी हों या फिर घरों में बैठे बच्चे, बुजुर्ग व जवान, महिला हो या पुरुष, अस्पताल के चिकित्सक हों या मरीज, शिक्षक हों या विद्यार्थी, संत हों या अनुयायी, अधिवक्ता, जनता हो या जनप्रतिनिधि, व्यवसायी सब प्रार्थना में जुटे नजर आए। इसके साथ ही इस मुहिम को हर घर तक पहुंचाने के लिए इंटरनेट मीडिया पर चलाए गए अभियान में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और प्रण लिया कि भविष्य में भी हर जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने के लिए वह सदैव तैयार रहेंगे।

chat bot
आपका साथी