सरहिद रोड कैश लूट मामले में सीआइए ने की संदिग्धों से पूछताछ

सरहिद रोड स्थित घुम्मन नगर के नजदीक बैंक में कैश जमा करवाने जा रहे अशोक कुमार से लूट के मामले में सीआइए स्टाफ ने वीरवार को कुछ संदिग्धों से पूछताछ की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Jun 2021 05:46 PM (IST) Updated:Thu, 03 Jun 2021 05:46 PM (IST)
सरहिद रोड कैश लूट मामले में  सीआइए ने की संदिग्धों से पूछताछ
सरहिद रोड कैश लूट मामले में सीआइए ने की संदिग्धों से पूछताछ

जागरण संवाददाता, पटियाला : सरहिद रोड स्थित घुम्मन नगर के नजदीक बैंक में कैश जमा करवाने जा रहे अशोक कुमार से लूट के मामले में सीआइए स्टाफ ने वीरवार को कुछ संदिग्धों से पूछताछ की। थाना अनाज मंडी पुलिस टीम के अलावा जांच में जुटी सीआइए के मुलाजिमों ने कुछ संदिग्धों को पकड़ने के बाद पूछताछ की है, फिलहाल अभी किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि जल्द ही वह आरोपितों को काबू कर लेंगे।

डीएसपी सौरव जिदल ने कहा कि वह मीटिग में बिजी रहे थे, इस वजह से केस की अपडेट नहीं ले पाएं हैं। कुछ संदिग्धों की लिस्ट बनाने के बाद पूछताछ चल रही है। सीसीटीवी फुटेज में दिखे संदिग्धों पर नजर भी रख रहे हैं। लूट के शिकार अशोक कुमार (उम्र करीब 65 साल) निवासी एसएसटी नगर के रहने वाले हैं, जो प्राइवेट फर्मों से कैश लेने के बाद बैंक में जमा करवाने का काम करते हैं। सोमवार को बैंक खुलने पर वह इकट्ठे हुए कैश को लेकर सरहिद रोड स्थित सेंट्रल बैंक में पैसा जमा करवाने जा रहे थे। सुबह करीब 11 बजे घुम्मण नगर के नजदीक बाइक पर सवार दो युवकों ने उनके पास रखा बैग छीन लिया, जिसमें साढ़े तीन लाख रुपये कैश पड़ा था।

chat bot
आपका साथी