सीआइए स्टाफ ने गांव छींटवाला के घरों में दबिश दी, कुछ नहीं मिला

पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ सख्ती बरत रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 06:00 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 06:00 PM (IST)
सीआइए स्टाफ ने गांव छींटवाला 
के घरों में दबिश दी, कुछ नहीं मिला
सीआइए स्टाफ ने गांव छींटवाला के घरों में दबिश दी, कुछ नहीं मिला

जेएनएन, नाभा (पटियाला) : पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ सख्ती बरत रही है। इसी के मद्देनजर बुधवार सुबह करीब सात बजे सीआइए स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर राहुल कौशल ने टीम के साथ नाभा तहसील के गांव छींटावाला में कुछ घरों में दबिश देकर संदिग्धों के घरों की तलाशी ली। इस दौरान पुलिस को कुछ आपत्तिजनक सामान तो नहीं मिला। इंस्पेक्टर राहुल कौशल ने बताया कि पटियाला के एसएसपी डा. संदीप गर्ग के आदेश पर एक स्पेशल एंटी ड्रग कैंपेन चलाई गई है, जहां ड्रग की शिकायत रहती है उनके द्वारा वहां जाकर औचक निरीक्षण किया जा रहा है। गांव के सरपंच सुरजीत सिंह का कहना था कि कुछ समय पहले थाना सदर के एसएचओ व चौकी छींटावाला के प्रभारी ने पंचायत से प्रस्ताव डलवाया था कि गांव की पंचायत किसी भी नशा बेचने वाले अपराधी की सहायता नहीं करेगी। उन्होंने माना कि कुछ घर नशे का काम करते थे जिनके केस अभी चल रहे परंतु अब वे खेतीबाड़ी या मजदूरी करके घर चला रहे हैं।

chat bot
आपका साथी