नई ड्रग पालिसी में करेंगे बदलाव : सिद्धू

पंजाब केमिस्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने राज्य प्रधान सुरिदर दुग्गल की अगुआई में सेहत मंत्री बलबीर सिंह से मीटिग की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 01:35 AM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 01:35 AM (IST)
नई ड्रग पालिसी में करेंगे बदलाव : सिद्धू
नई ड्रग पालिसी में करेंगे बदलाव : सिद्धू

जेएनएन, पटियाला : पंजाब केमिस्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने राज्य प्रधान सुरिदर दुग्गल की अगुआई में सेहत मंत्री बलबीर सिंह से मीटिग की। पंजाब भर में आए केमिस्टों ने मांगों संबंधित पत्र सौंपा। इस मौके दुग्गल ने कहा कि नई ड्रग पॉलिसी में बदलाव करने जरूरी हैं, क्योंकि मौजूदा समय में डिप्लोमा और बैचलर इन फार्मेसी करने के बाद लाइसेंस जारी करने में बेवजह देरी की जाती है, जिससे केमिस्टों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए नयी ड्रग पॉलिसी में बदलाव करके केमिस्टों की समस्या जल्द से जल्द हल की जाए। इस मौके सेहत मंत्री ने भरोसा दिया कि जल्द ही नीति में विचार करके बदलाव कर दिया जाएगा। पीसीए और ए़फडीए पंजाब के प्रतिनिधियों ने सेहत मंत्री बलबीर सिद्धू और फूड एंड ड्रग एडमीनिस्ट्रेशन पंजाब प्रदीप मट्टू के साथ मीटिग की। इस मौके प्रधान सुरिदर दुग्गल ने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से जो नयी ड्रग पॉलिसी बनाई गई है। उसमें बहुत सी कमियां हैं, इसके चलते केमिस्टों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। राज्य के केमिस्टों की मांग की कि सरकार की तरफ से नई नीति के अनुसार बायोमीट्रिक सिस्टम लगाना पड़ेगा, उसे बंद किया जाए। इसके बाद सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने भरोसा दिया कि जल्द ही वह बैठक करके ड्रग पॉलिसी में बदलाव करेंगे। इस मौके पीसीए राज्य प्रधान अमरदीप सिंह, सुरदर्शन चौधरी, हंस राज मेहता, संजीव शर्मा, महेशइंदर सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी