विधानसभा में उठाउंगा अवध माइनिंग का मुद्दा : चीमा

गांव चमारू में पंचायती जमीनों पर बड़े स्तर पर हो रही मिट्टी की नाजायज तौर पर माइनिग का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 09:19 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 09:19 PM (IST)
विधानसभा में उठाउंगा अवध 
माइनिंग का मुद्दा : चीमा
विधानसभा में उठाउंगा अवध माइनिंग का मुद्दा : चीमा

संस, राजपुरा (पटियाला) : गांव चमारू में पंचायती जमीनों पर बड़े स्तर पर हो रही मिट्टी की नाजायज तौर पर माइनिग का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। यह मामला प्रकाश में आने के बाद वीरवार शाम आम आदमी पार्टी विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने गांव चमारू में पहुंचकर जमीनी स्तर पर स्थिति का जायजा लिया। इस मौके पर चीमा ने कहा कि गांव चमारू में पंचायत की कथित तौर पर मिलीभगत के चलते पंचायती जमीनों पर 20 से 30 फीट मिट्टी की खोदाई की जा रही है। चीमा ने कहा कि राजनीतिक दखल के चलते ही मामले में अभी तक पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने यह मुद्दा विधानसभा में उठाने की बात कही।

इस मौके पर रघुबीर गोपालपुर, दिनेश मेहता, गुरप्रीत संधू सहित अन्य ने हरपाल चीमा को सारी स्थिति से अवगत करवाया और कहा कि कुछ दिन पहले नाजायज माइनिग कर रहे लोगों को गांववासियों ने रोकने की कोशिश की तो उलटा उनके ऊपर ही पुलिस कार्रवाई करने की बात कही गई। पुलिस ने सतापक्ष नेताओं के दबाव में आकर गांव वासियों के खिलाफ कथित तौर पर केस दर्ज कर लिए, जिसके चलते उन्होंने शंभू थाने के बाहर रोष प्रदर्शन भी किया। हरपाल चीमा ने गांव वासियों को विश्वास दिलवाया कि पुलिस ने जिन निर्दोष गांववासियों पर केस दर्ज किए गए हैं वह केस रद करवाकर पुलिस के खिलाफ इंक्वायरी करवाएंगे।

chat bot
आपका साथी