समय पर बारदाने का प्रबंध न कर पाना सरकार की नाकामी : चंदूमाजरा

सरकार द्वारा मंडियों में समय पर बारदाने का प्रबंध नहीं कर पाना सरकार की बड़ी नाकामी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 08:00 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 08:00 PM (IST)
समय पर बारदाने का प्रबंध न कर 
पाना सरकार की नाकामी : चंदूमाजरा
समय पर बारदाने का प्रबंध न कर पाना सरकार की नाकामी : चंदूमाजरा

जेएनएन, सनौर (पटियाला) : सरकार द्वारा मंडियों में समय पर बारदाने का प्रबंध नहीं कर पाना सरकार की बड़ी नाकामी है। बारदाने की कमी के कारण जहां किसानों की फसल की मंडियों में बेकद्री हो रही है। ये विचार हलका सनौर के विधायक हरिदरपाल सिंह चंदूमाजरा ने सनौर अनाज मंडी में आढ़तियों और किसानों के साथ एक मीटिग के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने सरकार को खरीद के फ्रंट पर फेल करार देते हुए कहा कि सरकार आढ़तियों को झूठा लारा लगाती रही कि केंद्र के साथ बात हो गई है। अदायगियां आढ़तियों को ही होंगी लेकिन अंतिम समय पर पता लगा कि दिल्ली सरकार के एजंडे में ऐसा कुछ नहीं है। सरकार किसानों को 48 घंटे में अदायगी देने में नाकाम रही है। अब तक पहली खरीद की अदायगी भी किसानो के खाते में नहीं पहुंची है। सड़कों पर लगे 48 घंटों की अदायगी के पोस्टर किसानों का मुंह चिड़ा रहे हैं। इस मौके पर उनके साथ जगजीत सिंह कोहली, गुरमेल सिंह बोसर कलां, तेजिन्दर सिंह भांखर, प्रधान नरेश गोयल, रघबीर चंद वालिया, प्रीतम सिंह, चरनजीत सिंह, दलविंदर सिंह, जत्थेदार किरपाल सिंह और अन्य किसान नेता और आढ़ती मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी