तीसरी लहर की तैयारी : सीरो सर्वे के लिए आई आइसीएमआर की टीम

सेहत विभाग ने कोविड की तीसरी लहर को लेकर तैयारी करना शुरू कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 08:35 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 08:35 PM (IST)
तीसरी लहर की तैयारी : सीरो सर्वे के लिए आई आइसीएमआर की टीम
तीसरी लहर की तैयारी : सीरो सर्वे के लिए आई आइसीएमआर की टीम

जागरण संवाददाता, पटियाला : सेहत विभाग ने कोविड की तीसरी लहर को लेकर तैयारी करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च (आइसीएमआर) की टीम ने सीरो सर्वे के दौरान आज जिले के पांच स्थानों से लोगों के रक्त के नमूने लिए। सिविल सर्जन डा. सतिदर सिंह ने बताया कि आइसीएमआर से आई टीम एक दिन और यहां रहेगी। वीरवार को पहुंची टीम ने जिले के अब तक 10 स्थानों से रक्त के नमूने लिए हैं। रक्त के नमूने लेने का कारण लोगों में तैयार हुई एंटी बाडी की जांच करना है। इसमें सैंपल लेने वालों के बारे में सारी जानकारी जुटाई जाएगी कि उसे पहले कोरोना हुआ है या नहीं, क्या उसने कोविड का टीका लगवाया है या नहीं, क्या उसने कभी कोविड का टेस्ट करवाया है या नहीं, इसकी जानकारी रिपोर्ट में शामिल की जाएगी। जिला एपिडिमोलोजिस्ट डा. सुमित सिंह बताते हैं कि 19 सदस्यों की टीम ने कुल 400 से 500 सैंपल जमा करने के बाद 100 हेल्थ वर्करों की सैंपलिग करनी है। इसलिए टीम शनिवार को भी यहीं रहेगी। सैंपल के लिए आइसीएमआर टीम ने शहरी व ग्रामीण इलाकों के 10 स्थानों को चुना है जहां पर टीमें इधर-उधर से सैंपल जमा करेंगी। प्रति स्थान से 40 सैंपल लिए जाने हैं।

chat bot
आपका साथी