केंद्र सरकार ले रही जनविरोधी फैसले : रियाड़
डकाला (पटियाला) केंद्र में भाजपा ने विरोध पर भी कृषि सुधार कानून पारित करना साबित करता है कि मोदी सरकार ने कार्पोरेट घरानों को खुश करने के लिए देश के किसानों को बर्बाद कर दिया है।
जेएनएन, डकाला (पटियाला) : केंद्र में भाजपा ने विरोध पर भी कृषि सुधार कानून पारित करना साबित करता है कि मोदी सरकार ने कार्पोरेट घरानों को खुश करने के लिए देश के किसानों को बर्बाद कर दिया है। यह बात राष्ट्रीय मानवीय अधिकार और एंटी करप्शन मिशन के जिला प्रधान मनसिमरत सिंह रियाड़ ने बहादुरगढ़ के नजदीक मिक्की शाही और युवा द्वारा सम्मान समारोह में कही। उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पूंजीपति लोगों की खुशी के लिए देश के लोगों से धोखा करते हमेशा लोक विरोधी फैसले लिए हैं। उन्होंने नौजवानों को किसानों के संघर्ष के लिए आगे आने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर हरमन ढिल्लों, अमन जोशी, विक्की सैफदीपुर, सोनी निजामपुर, बंटी सैफदीपुर, अमनदीप सिंह, अमन अंटाल, हरिदर मौजूद थे।