कृषि विधेयक के विरोध में केंद्र सरकार का पुतला जलाया

भादसों (पटियाला) केंद्र सरकार के कृषि विधेयक के विरोध में कांग्रेस के जरनल सचिव महंत हरविदर सिंह खनौड़ा के नेतृत्व में इलाके के किसान कांग्रेस के वर्करों ने बस अड्डा भादसों में केंद्र सरकार का पुतला जलाया और नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 11:28 PM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 11:28 PM (IST)
कृषि विधेयक के विरोध में केंद्र सरकार का पुतला जलाया
कृषि विधेयक के विरोध में केंद्र सरकार का पुतला जलाया

जेएनएन, भादसों (पटियाला) : केंद्र सरकार के कृषि विधेयक के विरोध में कांग्रेस के जरनल सचिव महंत हरविदर सिंह खनौड़ा के नेतृत्व में इलाके के किसान, कांग्रेस के वर्करों ने बस अड्डा भादसों में केंद्र सरकार का पुतला जलाया और नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि पूरे देश को अन्न देने वाला किसान आज कृषि विधेयक पास होने के कारण बर्बाद होने की कगार पर है। कैप्टन अमरिदर सिंह, सांसद परनीत कौर और पार्टी प्रधान सुनील जाखड़ की हिदायतों मुताबिक पूरे राज्य में रोष प्रदर्शन किये जा रहे हैं। महंत खनौड़ा ने कहा कि बिलों के पास होने के साथ अकेला किसान ही नहीं, बल्कि आढ़ती, मजदूर, ट्रक मालिक, आम आदमी भी इसकी मार से नहीं बच सकता। उन्होंने कहा कि मोदी ने कॉर्पोरेट घरानों को फायदा देने के लिए ऐसे बिल लाकर किसानी समेत हर एक देश निवासी की बली दी जा रही है, जिसको कांग्रेस पार्टी बर्दाशत नहीं करेगी। इस अवसर पर अमित कोहली, सरपंच हरबंस सिंह रैसल, रघवीर सिंह सरपंच कनसूहा कलां, सरपंच नेत्र सिंह घुंडर, सुखवीर सिंह पंधेर, जतिदर सिंह बंटी सिद्धू, गोपाल सिंह, स्वर्ण सिंह, लाभ सिंह निरवाल, डॉ. दर्शन सिंह लौटे, गुरमीत सिंह, जसविदर सिंह, बलजिदर सिंह, गुरविदर सिंह पनैच, मनजोत सिंह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी