लग्जरी गाड़ियों से नकदी और दो रिवाल्वर चोरी

थाना सिविल लाइन के अंतर्गत आते इलाके से एक अस्पताल के बाहर खड़ी तीन गाड़ियों से कैश और दो रिवाल्वर चोरी हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 May 2021 11:38 PM (IST) Updated:Thu, 27 May 2021 11:38 PM (IST)
लग्जरी गाड़ियों से नकदी और दो रिवाल्वर चोरी
लग्जरी गाड़ियों से नकदी और दो रिवाल्वर चोरी

जागरण संवाददाता, पटियाला : थाना सिविल लाइन के अंतर्गत आते इलाके से एक अस्पताल के बाहर खड़ी तीन गाड़ियों से कैश और दो रिवाल्वर चोरी हो गए। यह घटना लीला भवन से बडूंगर जाने वाली रोड पर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल के बाहर हुई, जहा तीन ब्रेजा गाड़िया खड़ीं थी। घटना वीरवार शाम चार से पाच बजे की बताई जा रही है। मामले में थाना सिविल लाइन और सीआइए स्टाफ की पुलिस जाच में जुट गई है। थाना सिविल लाइन के इंचार्ज इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह भिंडर ने बताया कि मामले में बलविंदर सिंह निवासी अफसर कालोनी के बयान पर केस दर्ज कर लिया है। आरोपितों ने बलविंदर की गाड़ी से पांच लाख रुपये कैश और एक रिवाल्वर चोरी की है। वहीं, दूसरी गाड़ी से एक रिवाल्वर और तीसरी गाड़ी से करीब 50 हजार रुपये कैश चोरी किया गया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर रही है ताकि जल्द ही आरोपितों का सुराग लगा उन्हें गिरफ्तार किया जा सके। पुलिस ने आशका जताई है कि चोरों ने डुप्लीकेट चाबी या किसी साफ्टवेयर की मदद से गाड़ी के लॉक खोले हैं। न शीशा टूटा था न ही लॉक टूटे थे

बलविंदर के अनुसार उनके रिश्तेदार अस्पताल में दाखिल है। जिस वजह से वह कैश लेकर अस्पताल आए थे। उनके पास अपना लाइसेंसी रिवाल्वर था। अस्पताल में वह हथियार लेकर नहीं जा सकते थे, इस वजह से कैश और हथियार गाड़ी में छोड़ दिया। शाम चार बजे के करीब वह बाहर गाड़ी के पास पहुंचे और कार का लॉक खोला तो अंदर पड़ा कैश और रिवाल्वर गायब था। आरोपितों ने न तो गाड़ी का शीशा तोड़ा और न ही ताला। बलविंदर ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। जैसे ही पुलिस मौके पर जाच करने में जुटी तो साथ खड़ी दूसरी कार के मालिक ने भी रिवाल्वर चोरी होने की बात कही। इतने में अस्पताल के पिछले हिस्से में खड़ी तीसरी ब्रेजा कार से भी करीब पचास हजार रुपये चोरी होने का पता चला। तीसरी गाड़ी के मालिक हरियाणा निवासी बताए जा रहे हैं। उनके रिश्तेदार भी अस्पताल में दाखिल हैं।

chat bot
आपका साथी