सीएम आवास के बाहर धरने देने पहुंचे एनएसक्यूएफ मेंबरों पर केस दर्ज

थाना सिविल लाइन इलाके में आते सीएम आवास के नजदीक धरने के दौरान झड़प के मामले में नेशनल स्किल्ड क्वालीफाइड फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ) के टीचरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 09:09 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 09:09 PM (IST)
सीएम आवास के बाहर धरने देने पहुंचे एनएसक्यूएफ मेंबरों पर केस दर्ज
सीएम आवास के बाहर धरने देने पहुंचे एनएसक्यूएफ मेंबरों पर केस दर्ज

जागरण संवाददाता, पटियाला : थाना सिविल लाइन इलाके में आते सीएम आवास के नजदीक धरने के दौरान झड़प के मामले में नेशनल स्किल्ड क्वालीफाइड फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ) के टीचरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। यह मामला एएसआइ रेशम सिंह थाना लाहौरी गेट की शिकायत पर पंजाब प्रधान राय साहिब सिंह, नवनीत कुमार, तेजिदर सिंह, तेजिदर सिंह बठिडा, गगनदीप सिंह, नवनीत कौर, सरबजीत कौर व 80 अज्ञात टीचरों पर दर्ज हुआ है। इस झड़प के दौरान एक टीचर वरिदर सिंह भी जख्मी हुआ है। दर्ज मामले के अनुसार धरने के आह्वान के बाद पुलिस मुलाजिमों की टीम सीएम आवास के नजदीक वाईपीएस चौक पर तैनात था, जहां पर उक्त टीचरों ने सीएम के घर की तरफ जाने की कोशिश की। इस दौरान रोकने के चलते झड़प हुई थी और रेशम सिंह की वर्दी फट गई थी। यही नहीं कई अन्य मुलाजिमों की वर्दियां भी फट गई थी और टीचरों ने मास्क भी नहीं पहने हुए थे।

chat bot
आपका साथी