दूसरे राज्यों से धान भेजने वाली 16 फर्मो पर केस दर्ज

पटियाला भादसों पातड़ां राजपुरा दूसरे राज्यों से गैरकानूनी तरीके से धान मंगवाने व भेजने के मामले में पुलिस ने फर्जीवाड़ा करने वाली 16 कंपनियों की पहचान कर उनके खिलाफ केस दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 12:53 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:05 AM (IST)
दूसरे राज्यों से धान भेजने वाली 16 फर्मो पर केस दर्ज
दूसरे राज्यों से धान भेजने वाली 16 फर्मो पर केस दर्ज

जागरण संवाददाता, पटियाला, भादसों, पातड़ां, राजपुरा : दूसरे राज्यों से गैरकानूनी तरीके से धान मंगवाने व भेजने के मामले में पुलिस ने फर्जीवाड़ा करने वाली 16 कंपनियों की पहचान कर उनके खिलाफ केस दर्ज किया है। पटियाला पुलिस ने दो टीमों का गठन करने के बाद धान को गैरकानूनी तरीके से मंगवाने व लाने वाले की पहचान करने का जिम्मा सौंपा था, जिसके बाद इन फर्मों का पता लगाया गया है। फिलहाल इन कंपनियों के अस्तित्व की जांच करने के लिए पुलिस टीम काम कर रही है क्योंकि आशंका है कि कंपनियां फर्जी भी हो सकती हैं। धान को महज मंगवाने के लिए फर्जी कंपनियां तैयार की गई हों, लेकिन भेजने वाले यूपी व बंगाल की कंपनियों को नामजद कर लिया है। इन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम जल्द ही बाहरी राज्यों में छापेमारी करेगी, इसके लिए वारंट की कार्रवाई चल रही है। पुलिस ने 20 अक्टूबर को 16 फर्मो की पहचान करते हुए कुल 24 मामले दर्ज कर 30 ट्रकों को काबू किया है।

एसएसपी विक्रमजीत दुग्गल ने कहा कि धान की फसलों की कालाबाजारी करने वाले हर आरोपित को पुलिस गिरफ्तार करेगी। बार्डर पर चौकसी बढ़ाई जा चुकी है और अब धान मंगवाने व भेजने वालों को काबू किया जाएगा।

इन फर्मों की पहचान हुई

थाना भादसों के एएसआइ बलकार सिंह ने यूपी से अवैध मंगवाए धान के ट्रक को काबू किया है, जो भादसों की श्रीराम ट्रेडिग कंपनी दाना मंडी भादसों द्वारा मंगवाया गया था। इस मामले में कंपनी के मालिक आशीष सूद सहित मनजिदर सिंह निवासी तरखेड़ी कलां, वरिदर सिंह निवासी नजदीक देवीगढ़ थाना जुलकां को नामजद किया है। पातड़ां थाना पुलिस ने फर्म मैसर्स सीता राम पातड़ां के मालिक सुरेश कुमार, सीता राम के अलावा अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया है। पातड़ां थाना पुलिस ने फर्म अनिल कुमार जिला कनौड यूपी, धरमिदर कुमार, फर्म मदन लाल गोयल एंड संश बरनाला, इसी थाना की पुलिस ने धान भेजने वाली फर्म जै मां गंगा ट्रेडिग कंपनी कानपुर, यूपी, श्री बाला जी के अलावा धान मंगवाने वाली फर्म श्री कृष्णा इंटरप्राइजिज मोगा, कृष्णा इंटरप्राइजिज फिरोजपुर, इसी थाना की पुलिस ने धान भेजने वाली फर्म रंजीत ट्रेडर्ज बाराबांकी उत्तर प्रदेश व धान मंगवाने वाली फर्म जेपी सारटैक्स फिरोजपुर को नामजद किया है। पातड़ां थाना पुलिस ने धान भेजने वाली फर्म बाहुबली ट्रेडर्ज बाराबांकी, यूपी और मंगवाने वाले गोल्ड राइस एग्रोफूड गोनियाना, बठिडा, इसी थाना की पुलिस ने फर्म जानकी गल्ला भंडार, बिहार को माल भेजने व आरके धवन एंड कंपनी जलालाबाद को माल मंगवाने पर, धान भेजने वाली फर्म गोपाल मंडल जिला उत्तर दिनाजपुर, पश्चिमी बंगाल, धान मंगवाने वाली फर्म आरएस राइस मिल्स धर्मकोट, मोगा, इसी थाना की पुलिस ने महेश ट्रेडिग कानपुर नगर यूपी व मंगवाने वाले मदन लाल गोयल एंड संज बरनाला की पहचान कर इन्हें नामजद किया है।

chat bot
आपका साथी