जीतने के बाद सबके साथ चले विजेता उम्मीदवार

समाना नगर कौंसिल के चुनाव को लेकर अलग-अलग पार्टियों के उम्मीदवारों में भारी उत्साह है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Feb 2021 07:21 PM (IST) Updated:Tue, 09 Feb 2021 07:21 PM (IST)
जीतने के बाद सबके साथ चले विजेता उम्मीदवार
जीतने के बाद सबके साथ चले विजेता उम्मीदवार

कोमल सिगला, पटियाला

समाना नगर कौंसिल के चुनाव को लेकर अलग-अलग पार्टियों के उम्मीदवारों में भारी उत्साह है। वहीं दूसरी ओर इस बार पब्लिक युवा उम्मीदवारों पर नजर लगाए बैठी है। क्योंकि मैदान में ज्यादातर युवा उम्मीदवार ही दिख रहे हैं। नेता ऐसा हो जो लोगों के दुख को अपना दुख समझे

सोनी संधू ने कहा कि नेता ऐसा होना चाहिए जो लोगों के दुख को अपना दुख समझे। ऐसा नेता नहीं चाहिए जो सिर्फ चुनाव के दौरान ही देखने को मिले। जीतने वाले नेता से लोगों को बहुत उम्मीदें होती है। इसलिए नेता ऐसा होना चाहिए कि वह हर समय लोगों की समस्याओं को खत्म करने के लिए आगे आए। जीतने वाला उम्मीदवार लोगों का विश्वास न तोड़े

जगन वड़ैच ने कहा कि मैं एक ऐसे उम्मीदवार को वोट दूंगा जो लोगों के साथ खड़ा रहा हो और लोगों की परेशानियों को हल करने में सबसे आगे हो। जो वोटर अपनी वोट से जिस नेता को विजेता बनाते हैं, उनसे लोगों को काफी उम्मीदें होती हैं। उम्मीदवार को जीतने के बाद लोगों से मिलना जुलना चाहिए, उनका विश्वास बनाए रखना चाहिए। जीत के बाद किए गए वादे पूरा करे प्रत्याशी

सतवीर सिंह ने कहा कि चुनाव मैदान में उतरने से पहले व्यक्ति को यह सोचकर चुनाव में उतरना चाहिए कि वह जिस काम पर लोगों से वोट मांग रहा है, बाद में उस काम व अपने वादे को पूरा करे। उसे चुनाव जीतने के बाद लोगों की समस्याएं सुलझाने में मदद करनी चाहिए। चुनाव में किए वादों पर खरा उतरे उम्मीदवार

निरवैर सिंह ने कहा कि लोगों को अकसर यह शिकायत रहती है कि उम्मीदवार जो चुनाव के दौरान लोगों से वादे करते हैं, उसे बाद में पूरा नहीं करते। इसलिए लोगों को भी अपनी वोट का इस्तेमल करने से पहले सही उम्मीदवार का चुनाव कर लेना चाहिए। अपने मत का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी