कैनाल बेस्ड वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट से रोज मिलेगा 115 मिलियन लीटर पानी

पटियाला शाही शहर के निवासियों को पानी की सुचारू सप्लाई के लिए कैनाल बेस्ड वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट का खाका तैयार किया जा चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 07:20 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 07:20 AM (IST)
कैनाल बेस्ड वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट से रोज मिलेगा 115 मिलियन लीटर पानी
कैनाल बेस्ड वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट से रोज मिलेगा 115 मिलियन लीटर पानी

जागरण संवाददाता, पटियाला : शाही शहर के निवासियों को पानी की सुचारू सप्लाई के लिए कैनाल बेस्ड वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट का खाका तैयार किया जा चुका है। अब करीब 400 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का उद्घाटन मुख्यमंत्री करेंगे। यह प्रोजेक्ट तीन साल में पूरा होगा।

पटियाला निगम के एक्सईएन सुरेश कुमार ने बताया कि प्रोजेक्ट के तहत 115 मिलियन लीटर रोजाना पानी शुद्ध करके सप्लाई करने की योजना है। नाभा रोड स्थित भाखड़ा के पानी को को शुद्ध कर शहर को सप्लाई देने के लिए करीब 300 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन डाली जाएगी। शहर में 19 वाटर टैंक तैयार किए जा चुके हैं। इसी तरह 16 अंडरग्राउंड रिजरवायर बनाए जाएंगे। प्रोजेक्ट पर अगले 30 सालों की पानी की जरूरत को ध्यान में रख काम किया जाना है।

जानकारी अनुसार पहले जिस जमीन को प्रोजेक्ट के लिए चुना गया था, उसको लेकर आसपास के गांव के लोगों ने एतराज जताया गया था। जिसके चलते इस प्रोजेक्ट में देरी हुई। बाद में लोगों ने अपनी ओर से जताए एतराज वापस ले लिया था। रविवार के बाद इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा। निगम की ओर से प्रोजेक्ट को लेकर टेंडरिग की जा चुकी है।

chat bot
आपका साथी