भारतीय सेना के जांबाज ब्रिगेडियर को किया सम्मानित

स्विफ्ट ग्रुप आफ कालेजिस के प्रमुख डा. गोपाल मुंजाल ने गत दिवस एक ऐसी महिला को सम्मानित किया जिन्होंने भारतीय वायु सेना में अपना परचम लहराया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Oct 2021 07:10 PM (IST) Updated:Sat, 09 Oct 2021 07:10 PM (IST)
भारतीय सेना के जांबाज ब्रिगेडियर को किया सम्मानित
भारतीय सेना के जांबाज ब्रिगेडियर को किया सम्मानित

संस, राजपुरा (पटियाला) : स्विफ्ट ग्रुप आफ कालेजिस के प्रमुख डा. गोपाल मुंजाल ने गत दिवस एक ऐसी महिला को सम्मानित किया, जिन्होंने भारतीय वायु सेना में अपना परचम लहराया। इतना ही नहीं उन्होंने भारतीय सेना के जांबाज ब्रिगेडियर को भी सम्मानित कर उनका मान बढ़ाया। डा. मुंजाल ने कहा कि विग कमांडर नमृता चंडी (सेवा नियुक्त) जिन्होंने लिम्का बुक आफ व‌र्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज किया है, वह देश की पहली महिला हैं। जिन्होंने अपनी सगी बहन के साथ पायलट तथा को-पायलट में एयर क्राफ्ट में उड़ान भरी। इतना ही नहीं वह पहली ऐसी महिला हैं, जिन्होंने विषय की सर्वोच्च उड़नपट्टी पर जहाज उतारकर सबको हैरान कर दिया था। उनके साथ मौजूद रहे ब्रिगेडियर एचपीएस बेदी जिन्होंने भारतीय सेना के कई महत्वपूर्ण मिशन में अहम किरदार निभाया। डा. मुंजाल ने दोनों देश के अनमोल रत्नों को सम्मानित करते हुए कामना की कि आगे भी ऐसे ही देश का नाम रोशन करते रहेंगे। इस मौके पर डा मनिदर, सहायक निदेशक स्विफ्ट कालेजिस ने भी दोनों अतिथियों को सम्मानित करते हुए कहा कि नौजवान पीढ़ी को भी देशभक्ति में लीन होना चाहिए।

chat bot
आपका साथी