डांस क्लब में बेटी से बदतमीजी करने से रोका तो बाउंसरों ने की मारपीट

थाना सिविल लाइन के अंतर्गत आते भूपिदरा रोड पर एक रेस्टोरेंट कम डांस क्लब में परिवार के साथ डिनर करने पहुंचे व्यक्ति से बाउंसरों ने मारपीट कर बाहर निकाल दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 07:57 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 07:57 PM (IST)
डांस क्लब में बेटी से बदतमीजी करने से रोका तो बाउंसरों ने की मारपीट
डांस क्लब में बेटी से बदतमीजी करने से रोका तो बाउंसरों ने की मारपीट

जागरण संवाददाता, पटियाला : थाना सिविल लाइन के अंतर्गत आते भूपिदरा रोड पर एक रेस्टोरेंट कम डांस क्लब में परिवार के साथ डिनर करने पहुंचे व्यक्ति से बाउंसरों ने मारपीट कर बाहर निकाल दिया। वजह थी रेस्टोरेंट में डांस कर रहे युवकों द्वारा उक्त व्यक्ति की बेटी के साथ गलत व्यवहार करना। बेटी के साथ अभद्र व्यवहार देख पवन बजाज नामक उक्त व्यक्ति ने विरोध किया तो बाउंसरों ने मामला सुलझाने के बजाय मारपीट शुरू कर दी। यही नहीं उक्त व्यक्ति के साथ आई महिलाओं को भी बाहर निकाल दिया। घटना रविवार रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है, जिसके बाद थाना सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची। थाना इंचार्ज इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह भिडर ने दोनों पक्षों के बयान लेने के बाद दोनों पार्टियों को सोमवार पुलिस थाने बुलाया लेकिन मसला नहीं सुलझा। पीड़ित पवन बजाज ने कहा कि वह डीसी व एसएसपी से मिलकर मांगपत्र देंगे और इन लोगों के खिलाफ बनती कार्रवाई की मांग की जाएगी। यह है पूरा मामला

पीड़ित पवन बजाज ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ माडल टाउन लाइटों वाले चौक के नजदीक एक रेस्टोरेंट में गए थे। रविवार की रात को भी वह परिवार के साथ गए थे। रेस्टोरेंट के अंदर ही डांस चल रहा था, जहां पर कुछ युवक नाचने की आड़ में हंगामा करने लगे। एक युवक उनकी बेटी के साथ बदतमीजी कर रहा था, यह देख उन्होंने युवक को पकड़ लिया। युवक के साथ हाथापाई हुई तो बाउंसरों ने उनके साथ ही झगड़ा करना शुरू कर दिया और कपड़े फाड़ दिए। इसके बाद उनके ही परिवार को बाउंसरों ने बाहर निकाल दिया। इसके बाद पुलिस को सूचित किया था, जिन्होंने क्लब में आने के बाद उनकी बेटी का गुम हुआ सामान वापस दिलाया। मामले की पड़ताल कर रहे : एसएचओ

थाना सिविल लाइन के इंचार्ज गुरप्रीत सिंह भिडर ने कहा कि मामले की पड़ताल की जा रही है। दोनों पक्षों को पुलिस थाने बुलाया है, जहां पर दोनों गुटों की बात सुनने के बाद अगली कार्यवाही की जाएगी।

chat bot
आपका साथी