पटियाला में एफपीआइए के चुनाव को लेकर सरगर्म हुए दोनों ग्रुप, चुनाव की तिथि तय करने पर असमंजस

फोकल प्वाइंट इंडस्ट्री एसोसिएशन (एफपीआइए) के चुनाव को लेकर एक बार फिर से इलाके में हलचल शुरू हो चुकी है। करीब सात महीने से विलंब हुए एसोसिएशन के चुनाव संबंधी दोनों गुटों ने सरगर्मी बढ़ा दी है। उधर चुनाव आयोग में शामिल तीनों सदस्यों ने भी मीटिंग कर चर्चा की।

By Edited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 06:36 PM (IST) Updated:Sun, 01 Nov 2020 09:13 AM (IST)
पटियाला में एफपीआइए के चुनाव को लेकर सरगर्म हुए दोनों ग्रुप, चुनाव की तिथि तय करने पर असमंजस
चुनाव आयोग में कारोबारी एसडी भरत, राकेश गोयल व रविंदर सिंह का नाम शामिल हैं।

पटियाला [प्रेम वर्मा]। फोकल प्वाइंट इंडस्ट्री एसोसिएशन (एफपीआइए) के चुनाव को लेकर एक बार फिर से इलाके में हलचल शुरू हो चुकी है। करीब सात महीने से विलंब हुए एसोसिएशन के चुनाव संबंधी दोनों गुटों ने सरगर्मी बढ़ा दी है। उधर, चुनाव आयोग में शामिल तीनों सदस्यों ने भी मीटिंग कर चर्चा की है। चुनाव को लेकर कुछ मेंबर इसकी तारीख दिवाली से पहले तय करने की मांग कर रहे हैं, तो कुछ मेंबरों ने दिवाली के बाद चुनाव रखे जाने की मांग की है। ऐसे में चुनाव अधिकारियों के सामने असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि चुनाव किस तारीख को तय करें।

आयोग की मीटिंग में मामला न सुलझने पर दोनों ही गुटों ने चुनाव की तारीख तय करने का फैसला पूरी तरह से तीन सदस्यीय चुनाव आयोग के हवाले कर दिया है। चुनाव आयोग में कारोबारी एसडी भरत, राकेश गोयल व रविंदर सिंह का नाम शामिल हैं। प्रधान अश्वनी गुप्ता ने कहा कि कुछ मेंबरों ने दिवाली से पहले की चर्चा की है, लेकिन अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है। वहीं, दूसरे गुट के उम्मीदवार रोहित बांसल ने कहा कि दीवाली के बाद ही चुनाव करवाने के हक में वह अपना पक्ष रख चुके हैं।

दो गुटों के बीच होगा चुनावी मुकाबला

इस बार चुनावी मैदान में अशोक सिंगला व रोहित बंसल प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ेंगे। मौजूदा कार्यकाल के प्रधान अश्वनी गुप्ता की पूरी टीम अशोक सिंगला के हक में है। वहीं, रोहित बंसल इस बार भी प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। इस बार चुनाव में अशोक सिंगला प्रधान पद के लिए, उपप्रधान के लिए राजीव गर्ग, जनरल सेक्रेटरी के लिए अश्वनी गुप्ता, ज्वाइंट सेक्रेटरी के लिए साहिल गर्ग, कैशियर के लिए प्रदीप मल्होत्रा चुनाव लड़ेंगे। दूसरे ग्रुप की तरफ रोहित बांसल प्रधान पद, सीनियर प्रधान के पद के लिए संतोष कुमार महाजन, जनरल सेक्रेटरी राजन बांसल, फाइनेंस सेक्रेटरी नरेश कुमार सिंगला व ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद के लिए कृष्ण कुमार चुनाव लड़ेंगे।

नवदीप गुप्ता ने आजाद उम्मीदवार के तौर पर भरा है नामांकन

नवदीप गुप्ता 2003 से एफपीआइए से जुड़े हुए हैं और एसोसिएशन के साथ जुड़कर ही काम करते रहे हैं। 2012 तक उन्होंने कार्यकारी सदस्य के तौर पर सेवा की और 2012 में पहली बार फाइनांस सेक्रेटरी बन बाद 2014 में दो साल के लिए इसी पद पर काम किया। 17 साल से जुड़े फोकल प्वाइंट इंडस्ट्री एसोसिएशन के साथ नवदीप गुप्ता ने किनारा करते हुए फाइनांस सेक्रेटरी के पद पर चुनाव लड़ने का फैसला कर आजाद उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भरा है।

chat bot
आपका साथी