नाभा में भाजपा प्रत्याशी व समर्थकों ने बूथ की बाहर की नारेबाजी

नाभा में वार्ड 7 के बूथ नंबर 12 व 13 में उस समय हंगामा हो गया

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Feb 2021 07:51 PM (IST) Updated:Sun, 14 Feb 2021 07:51 PM (IST)
नाभा में भाजपा प्रत्याशी व समर्थकों 
ने बूथ की बाहर की नारेबाजी
नाभा में भाजपा प्रत्याशी व समर्थकों ने बूथ की बाहर की नारेबाजी

जेएनएन, नाभा (पटियाला) : नाभा में वार्ड 7 के बूथ नंबर 12 व 13 में उस समय हंगामा हो गया जब भाजपा प्रत्याशी भाविका खत्री व उसके पति एडवोकेट योगेश खत्री ने आरोप लगाया कि दीवार फांदकर कुछ बाहरी नौजवान बूथ में घुसे। जब इसका विरोध किया तो पुलिस ने योगेश खत्री को पकड़कर बूथ से बाहर निकाल दिया। उनके कोट के बटन टूट गए। गुस्साए भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के खिलाफ धरना देकर नारेबाजी की। उसके कुछ समय बाद भीड़ को भगाने के लिए पुलिस ने कांग्रस व भाजपा कार्यकर्ताओं पर हल्का बल प्रयोग किया ताकि स्थिति कंट्रोल में रह सके। आजाद प्रत्याशी से की मारपीट

वार्ड नंबर चार से कांग्रेस की टिकट न मिलने से नाराज कांग्रेस के ब्लाक शहरी प्रधान गौतम बातिश व उनके परिजनों को कांग्रेस प्रत्याशी सुरिदर सिंह छिदी व उसके साथियों ने मारपीट की। गौतम ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस अपनी हार से बौखलाहट देख कर घबरा गई और उसने कुछ बाहरी नौजवानों को बूथ नंबर 06 व 07 को कैप्चर करने के लिए भेजा जिसे उसके परिवार व अकाली प्रत्याशी अश्वनी चोपड़ा की बेटियों ने दरवाजे के बाहर खड़े होकर बूथ कैप्चरिग से रोका जिसके कारण कांग्रेस प्रत्याशी व उसके साथियों ने उनके साथ मारपीट की जिसका वीडियो भी वायरल हो गया। गौतम ने कहा कि यदि उसके परिजन व समर्थक न होते तो कांग्रेसी प्रत्याशी द्वारा बूथ पर कब्जा कर लेते। पत्रकारों को कवरेज करने से रोका-

चुनाव की कवरेज करने से पुलिस मुलाजिमों ने कई जगहों पर पत्रकारों को भी रोका, जिसके चलते इकट्ठा हुए पत्रकारों ने एसडीएम केआर कांसल को बताया। इसके बाद पत्रकारों को बाहर से कवरेज करने के आदेश दिए। महिला पुलिस ने कराया कोविड नियमों का पालन

शहर के हरिदास कालोनी वार्ड नंबर 03 में बनाए गए बूथ पर महिला कांस्टेबल अमनप्रीत कौर वोट डालने आ रहे वोटरों का तापमान चेक करती दिखीं। अमनप्रीत कौर ने बताया कि कोविड 19 के कारण लोगों की जांच की जा रही है। महक ने डाला पहली बार वोट

पातड़ां के वार्ड नं 20 की रहने वाली महक ने अपने मत का पहली बार इस्तेमाल करने के उपरांत कहा कि उसे आज एक नई जिम्मेदारी का अहसास हुआ है। उसे पता चला है कि उसकी एक वोट कितनी कीमती है। उसने दूसरों से भी कहा कि वोट सभी को डालनी चाहिए यही हमारे लोकतंत्र देश की शक्ति है।

chat bot
आपका साथी