बीएमएस ने लाजवंती का 'पटियाला दी बेटी' के तौर पर सम्मान किया

भारतीय बहावलपुर महासंघ (बीएमएस) ने पद्मश्री अवार्ड प्राप्त करने वाली लाजवंती छाबड़ा को सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 05:06 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 05:06 PM (IST)
बीएमएस ने लाजवंती का 'पटियाला  दी बेटी' के तौर पर सम्मान किया
बीएमएस ने लाजवंती का 'पटियाला दी बेटी' के तौर पर सम्मान किया

जागरण संवाददाता, पटियाला : भारतीय बहावलपुर महासंघ (बीएमएस) ने पद्मश्री अवार्ड प्राप्त करने वाली लाजवंती छाबड़ा को सम्मानित किया। लाजवंती ने फुलकारी के बल पर पद्मश्री अवार्ड हासिल किया है। महासंघ के प्रधान ने मदनलाल हसीजा ने कहा कि बहावलपुर बिरादरी से जुड़ी लाजवंती का 'पटियाला दी बेटी' के तौर पर सम्मान किया गया है जो पूरी बिरादरी के लिए सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि एक घरेलू व्यवसाय के तौर पर प्रचलित फुलकारी की कढ़ाई के बल पर न केवल खुद को पांवों पर खड़ा किया साथ ही करीब 500 महिलाओं को अपने साथ जोड़ा है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं ऐसी महिलाओं की सरकार मदद करें ताकि वे समाज में दूसरी महिलाओं को भी रोजगार का अवसर देने में सहयोग करें। बहावलपुर महासंघ द्वारा उन्हें सम्मानित करने के वक्त उनके साथ नंद किशोर तनेजा, भगवान दास धमीजा, नंद लाल गुलाबा, बीडी चावला, एसक देव, रमेश वर्मा, राजकुमार वधवा, प्रदीप शर्मा, अनीता धमीजा व साथी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी