रक्तदान शिविर में 236 ने किया खूनदान

स्थानीय आर्य समाज मंदिर में रविवार को लोक भलाई ट्रस्ट के प्रधान जगदीश जग्गा व महावीर क्रांति सेवासंघ के चेयरमैन अशोक चक्रवर्ती की अगुआइ में रक्तदान शिविर लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 06:00 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 06:00 PM (IST)
रक्तदान शिविर में 236 ने किया खूनदान
रक्तदान शिविर में 236 ने किया खूनदान

संस, राजपुरा (पटियाला) : स्थानीय आर्य समाज मंदिर में रविवार को लोक भलाई ट्रस्ट के प्रधान जगदीश जग्गा व महावीर क्रांति सेवासंघ के चेयरमैन अशोक चक्रवर्ती की अगुआइ में रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें मुख्य मेहमान समाजसेवी विजय गुप्ता सीए, एसजीपीसी सदस्य सुरजीत सिंह गढ़ी व भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष जरनैल सिंह हैप्पी पिल्खनी ने पहुंचकर रक्तदानियों का हौसला बढ़ाया। कैंप में जीएमसीएच सेक्टर-32 चंडीगढ़ की इंचार्ज डा. राजबीर कौर, डा. भुवन, राजिदरा अस्पताल पटियाला से डा. सुखपाल कौर, डा. सुखविद्र सिंह, सिविल अस्पताल राजपुरा से डा. अंजु खुराना की टीम ने 236 युनिट रक्त एकत्र करके ब्लड बैंक में जमा करवाया। प्रबंधकों ने सभी रक्तदानियों को स्मृति चिन्ह, सर्टिफिकेट व सिरोपा पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर सभी वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना काल के दौरान रक्तदान की बेहद कमी चल रही थी दोनों संस्थाओं ने सही समय पर रक्तदान कैंप लगाकर सैकड़ों अनमोल जिंदगियों को बचाने का कार्य किया है। उन्होंने समाज को ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर पूर्व जिला मुखी संगरूर प्रतिपाल सिंह थिद, शिवसेना बाल ठाकरे प्रधान हरीश सिगला, वर्धमान अस्पताल पटियाला के डायरेक्टर सौरव जैन, गुरदीप सिंह सरपंच धमौली, पवन मुखेजा, पार्षद शांति सप्परा, अमित कुमार टिकू, राम सरन, विपुल बब्बर, काला ननहेड़ा, विनोद किगर, चिंकी सहजड़ा, विपिन रेखी सहित कई अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी