जो मुख्यमंत्री विधायकों की सुरक्षा नहीं कर सकते वह लोगों की क्या सुरक्षा करेंगे : गुप्ता

पंजाब में भाजपा नेताओं के कड़े विरोध के डर से अब इनकी सुरक्षा में और बढ़ोतरी होती जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Apr 2021 11:18 PM (IST) Updated:Thu, 01 Apr 2021 11:18 PM (IST)
जो मुख्यमंत्री विधायकों की सुरक्षा नहीं कर  सकते वह लोगों की क्या सुरक्षा करेंगे : गुप्ता
जो मुख्यमंत्री विधायकों की सुरक्षा नहीं कर सकते वह लोगों की क्या सुरक्षा करेंगे : गुप्ता

जागरण संवाददाता, पटियाला : पंजाब में भाजपा नेताओं के कड़े विरोध के डर से अब इनकी सुरक्षा में और बढ़ोतरी होती जा रही है। शुक्रवार को पटियाला में जिला प्रधान हरिदर कोहली के घर भाजपा के राज्य महासचिव जीवन गुप्ता की फेरी के दौरान पूरा इलाका पुलिस छावनी में तबदील कर दिया गया। एसएसटी नगर में प्रधान हरिदर कोहली के घर की ओर से जाने वाली सड़कों पर बैरिकेड्स लगाकर रास्ते को बंद करके भारी संख्या में पुलिस पुलिस कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई थी।

इस दौरान भाजपा के राज्य महासचिव जीवन गुप्ता ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जो मुख्यमंत्री अपने विधायकों की सुरक्षा नहीं कर सकते वह जनता की सुरक्षा कैसे करेंगे। हर तरफ गैंगस्टर व माफिया राज है और अमन कानून नाम जैसी कोई चीज नहीं है। पुलिस सिर्फ दिखावे के लिए ही है। उन्होंने कहा कि पुलिस जब भी चाहे किसी पर भी कार्रवाई कर सकती है। गुप्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम कैप्टन अमरिदर ने राज्य को गैंगस्टर, माफिया व घोटालेबाजों के हाथ बेच दिया है। उन्होंने कहा कि कैप्टन की अगुआई वाली पंजाब कांग्रेस सरकार ने पिछले चार साल में राज्य के लोगों के साथ सिर्फ धोखा ही किया है। सरकार ने अब तक जनता से किया एक भी वादा पूरा तक नहीं किया बल्कि जनता की लूट जरूर की है। तीन कृषि कानून के मामले पर जीवन गुप्ता ने कहा कि विरोधी पार्टियां किसानों को गुमराह कर रही है। केंद्र सरकार हमेशा किसानों की बात सुनने के लिए तैयार है और तीन कृषि कानूनों में संशोधन के लिए भी चर्चा करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि किसान जत्थेबंदियों को देश हित को ध्यान में रखकर मिलकर इस मामले पर चर्चा कर इसका हल निकालना चाहिए। इस मौके जिला महासचिव सुखविदर नौलखा, मीडिया इंचार्ज पंजाब आरएस गिल, भूपेश अग्रवाल, गुरजीत कोहली व अजय थापर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी