भाजपा ने राजपुरा में जारी की 25 उम्मीदवारों की लिस्ट

शनिवार को बहावलपुर भवन में जिला प्रधान विकास शर्मा की ने 25 उम्मीदवारों की घोषणा की है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 Jan 2021 11:50 PM (IST) Updated:Sat, 30 Jan 2021 11:50 PM (IST)
भाजपा ने राजपुरा में जारी की 25 उम्मीदवारों की लिस्ट
भाजपा ने राजपुरा में जारी की 25 उम्मीदवारों की लिस्ट

संवाद सहयोगी, राजपुरा (पटियाला) : शनिवार को बहावलपुर भवन में जिला प्रधान विकास शर्मा की ने 25 उम्मीदवारों की घोषणा की है। वार्ड-दो से परवीन चट्टानी, तीन से रजनी धीमान, चार से नितीश कुमार, पांच से आशा सहजरा, छह से विजय मैनरो, आठ से संजीव मित्तल, नौ से गीतू नागपाल, 11 से रजनी रानी, 12 से शांति प्रकाश, 13 से बिमला रानी, 14 से हरजिदर मैदान, 15 से राज रानी, 17 से किरण हंस, 18 से विपुल बब्बर, 20 से पवन मुखीजा, 22 से सुरजीत सिंह, 23 से दीप्ती छाबड़ा, 24 से साहिल, 26 से गुरदयाल, 27 से माला शर्मा, 28 से सुरती देवी, 29 से यादविदर, वार्ड 30 से नरेश धीमान का नाम है। इस मौके पर नगर कौंसिल के पूर्व प्रधान परवीन छाबड़ा, प्रदेश युवा मोर्चा के सचिव तरुण खुराना, युवा मोर्चा के जिला प्रधान गौरव गौतम, जरनैल सिंह हैपी, बलविदर सिंह चेहल पूर्व जिला प्रधान नरिदर नागपाल, अमरेश शर्मा, नरेश धीमान गोल्डी शर्मा, संजीव मित्तल, अजय चौधरी, नरेश धीमान व साथी मौजूद रहे।संवाद सहयोगी, राजपुरा (पटियाला) : शनिवार को बहावलपुर भवन में जिला प्रधान विकास शर्मा की ने 25 उम्मीदवारों की घोषणा की है। वार्ड-दो से परवीन चट्टानी, तीन से रजनी धीमान, चार से नितीश कुमार, पांच से आशा सहजरा, छह से विजय मैनरो, आठ से संजीव मित्तल, नौ से गीतू नागपाल, 11 से रजनी रानी, 12 से शांति प्रकाश, 13 से बिमला रानी, 14 से हरजिदर मैदान, 15 से राज रानी, 17 से किरण हंस, 18 से विपुल बब्बर, 20 से पवन मुखीजा, 22 से सुरजीत सिंह, 23 से दीप्ती छाबड़ा, 24 से साहिल, 26 से गुरदयाल, 27 से माला शर्मा, 28 से सुरती देवी, 29 से यादविदर, वार्ड 30 से नरेश धीमान का नाम है। इस मौके पर नगर कौंसिल के पूर्व प्रधान परवीन छाबड़ा, प्रदेश युवा मोर्चा के सचिव तरुण खुराना, युवा मोर्चा के जिला प्रधान गौरव गौतम, जरनैल सिंह हैपी, बलविदर सिंह चेहल पूर्व जिला प्रधान नरिदर नागपाल, अमरेश शर्मा, नरेश धीमान गोल्डी शर्मा, संजीव मित्तल, अजय चौधरी, नरेश धीमान व साथी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी