अर्बन एस्टेट में सैनिटाइज की जिम्मेदारी से भाग रहे सेहत विभाग व निगम : कोहली

अर्बन एस्टेट के तीनों फेज में सैनिटाइज करवाने का काम करने के लिए सेहत विभाग और नगर निगम दोनों अपना पल्ला झाड़ रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 04:42 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 04:42 PM (IST)
अर्बन एस्टेट में सैनिटाइज की जिम्मेदारी से 
भाग रहे सेहत विभाग व निगम : कोहली
अर्बन एस्टेट में सैनिटाइज की जिम्मेदारी से भाग रहे सेहत विभाग व निगम : कोहली

जागरण संवाददाता, पटियाला : अर्बन एस्टेट के तीनों फेज में सैनिटाइज करवाने का काम करने के लिए सेहत विभाग और नगर निगम दोनों अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। यह आरोप जिला भाजपा शहरी के प्रधान हरिदर कोहली ने लगाते हुए कहा कि उन्होंने अर्बन एस्टेट के करीबन एक लाख लोगों को कोरोना से बचाने के लिए तीनों फेज में सैनिटाइज करवाने के लिए सिविल सर्जन से बात की तो उन्होंने कहा कि यह काम निगम का है। वहीं, निगम कमिश्नर पूनमदीप कौर ने कहा कि अर्बन एस्टेट में सेनिटाइज करवाने का काम सेहत विभाग का है। कोहली ने कहा कि कमिश्नर के मुताबिक अर्बन एस्टेट निगम हद से बाहर है, इसलिए निगम इस इलाके में सैनिटाइज नहीं करवा सकता है। कोहली ने कहा कि एक दूसरे पर जिम्मेदारी फेंककर दोनों विभाग अपनी जवाबदेही से नहीं बच सकते हैं, क्योंकि अर्बन एस्टेट में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में यहां सैनिटाइज का छिड़काव लाजमी है। उन्होंने सांसद परनीत कौर और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह से अपील की कि वे इसके लिए पहल करें।

chat bot
आपका साथी