आर्यस के छात्र पक्षियों के लिए रक्षक बने

पक्षियों के संरक्षण के बारे में जागरूकता पैदा करने को आर्यंस ग्रुप आफ कालेज ने अपने 20 एकड़ के हरे भरे परिसर में बर्ड हाउस स्थापित किए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 06:36 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 06:36 PM (IST)
आर्यस के छात्र पक्षियों के लिए रक्षक बने
आर्यस के छात्र पक्षियों के लिए रक्षक बने

जासं, पटियाला : पक्षियों के संरक्षण के बारे में जागरूकता पैदा करने को आर्यंस ग्रुप आफ कालेज ने अपने 20 एकड़ के हरे भरे परिसर में बर्ड हाउस स्थापित किए। डा. पृथीपाल सिंह ट्रस्ट, लुधियाना द्वारा प्रदान किए गए लगभग 50 चिड़ियों के घोंसले परिसर के अंदर पेड़ों की छतरियों पर रखे गए थे। इस अवसर पर रेडियोलाजिस्ट और पर्यावरणविद डा. बलजीत कौर ने शिरकत की।

आर्यंस ग्रुप के चेयरमैन डा. अंशु कटारिया ने कहा कि वनों की कटाई के कारण अपना प्राकृतिक आवास खो रहे पंखों वाले दोस्तों की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है। कृषि विभाग की एचओडी स्नेहा भारद्वाज व आर्यंस कालेज आफ ला की फैकल्टी आंचल जरियाल ने कहा कि वे बाकियों को भी अपने घर और आसपास के पेड़ों के सामने बर्ड फीडर टांगने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी