बाहरी ताकतें किसान मोर्चे को खत्म करने में जुटीं : बीबी

शिरोमणि कमेटी प्रधान बीबी जगीर कौर ने कहा कि तीन नए खेती कानूनों को रद करवाने के लिए दिल्ली के बार्डरों पर संघर्ष कर रहे किसानों के मोर्चे को बाहरी ताकतें खत्म करने पर लगी हुई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 07:10 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 07:10 PM (IST)
बाहरी ताकतें किसान मोर्चे को खत्म करने में जुटीं : बीबी
बाहरी ताकतें किसान मोर्चे को खत्म करने में जुटीं : बीबी

जागरण संवाददाता, पटियाला : शिरोमणि कमेटी प्रधान बीबी जगीर कौर ने कहा कि तीन नए खेती कानूनों को रद करवाने के लिए दिल्ली के बार्डरों पर संघर्ष कर रहे किसानों के मोर्चे को बाहरी ताकतें खत्म करने पर लगी हुई हैं। किसान जत्थेबंदियों के संघर्ष से डरकर परेशान केंद्र सरकार किसानों को उठाने के लिए हर तरह का हथकंडा अपना रही है। बीबी जगीर कौर यहां पटियाला के गुरुद्वारा श्री दुखनिवारण साहिब में 400 वर्षिय शताब्दी को समर्पित महान शहीद भाई सती दास, भाई मती दास व भाई दियाला की याद में बनाए गए ऐतिहासिक यादगारी गेट का उद्घाटन करने पहुंचीं थी।

बीबी जगीर कौर ने कहा कि शिरोमणि कमेटी का स्थापना दिवस आगामी 15 नवंबर को गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब दीवान हाल अमृतसर में मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि गुरुद्वारा श्री मोतीबाग साहिब में ढाई करोड़ की लागत से तैयार होने वाली सराय का नींव पत्थर रखा गया है। इसके अलावा ढाई करोड़ की लागत से गुरुद्वारा साहिब में 20 कमरों वाली सराय का निर्माण करवाया जाएगा। सिख इतिहास के महान जरनैल सिंह बाबा बंदा सिंह बहादर को समर्पित समाना फतेह दिवस के रूप में पंजाब स्तर पर समागम 11 नवंबर को गुरूद्वारा श्री थड़ा साहिब में करवाया जा रहा है। इस दौरान उनके साथ हेड ग्रंथी भाई प्रितपाल सिंह, पूर्व मेयर अजीतपाल सिंह कोहली, सतविदर सिंह टोहड़ा, जत्थेदार कुलदीप सिंह, जत्थेदार निर्मल सिंह, जत्थेदार जसमेल सिंह, बीबी कुलदीप कौर टोहड़ा के अलावा मैनेजर करनैल सिंह नाभा, एडिशनल मैनेजर करनैल सिंह, उप प्रधान इंद्रजीत सिंह, हेड ग्रंथी हरविदर सिंह के अलावा विभिन्न गुरुद्वारा प्रबंधक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी