टीमें बनाकर चुनाव प्रचार में जुटे घुम्मन व गुप्ता ग्रुप के उम्मीदवार

जिला बार एसोसिएशन पटियाला के चुनाव के मद्देनजर नामांकन भरने वाले उम्मीदवारों ने टीमें बनाकर चुनाव प्रचार करना शुरू कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 07:27 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 07:27 PM (IST)
टीमें बनाकर चुनाव प्रचार में जुटे  घुम्मन व गुप्ता ग्रुप के उम्मीदवार
टीमें बनाकर चुनाव प्रचार में जुटे घुम्मन व गुप्ता ग्रुप के उम्मीदवार

जागरण संवाददाता, पटियाला : जिला बार एसोसिएशन पटियाला के चुनाव के मद्देनजर नामांकन भरने वाले उम्मीदवारों ने टीमें बनाकर चुनाव प्रचार करना शुरू कर दिया है। घुम्मन ग्रुप के उम्मीदवार डोर टू डोर चुनावी प्रचार में जुटी है तो गुप्ता ग्रुप के उम्मीदवारों ने इंटरनेट मीडिया का सहारा भी साथ लिया है। इंटरनेट मीडिया, फोन काल व डोर टू डोर चुनाव प्रचार कर रहे दोनों ग्रुप के उम्मीदवारों ने हर वोटर तक पहुंच करने का दावा किया है। मंगलवार को नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन है, जिसके बाद इन उम्मीदवारों को नंबर अलाट कर दिए जाएंगे। 17 दिसंबर को चुनाव होंगे, जिसमें एडवोकेट राकेश गुप्ता व जतिदरपाल सिंह घुम्मन की टीमें चुनाव लड़ रही है। घुम्मन ग्रुप ने जारी किया चुनावी एजेंडा

जतिदरपाल सिंह घुम्मन ग्रुप ने सोमवार को अपना 15 प्वाइंट का चुनावी एजेंडा जारी किया है, जिसमें कई एजेंडे पहले लिस्ट में शामिल रह चुके हैं। नए वकीलों के लिए लीगल वर्कशाप, एसोसिएशन के फंड्स की पारदर्शिता व दोनों कांप्लेक्स की सफाई, वकीलों के हाउसिग सोसायटी के लिए सेटअप, नोबेल प्रोफेशन के तहत युवा वकीलों को नए रास्ते प्रदान करना, फेलो एडवोकेट्स के लिए बीमा योजना, कंप्यूटर रूम्स को अपग्रेड करना, लाइब्रेरी को लेटेस्ट मैटीरियल के साथ अपग्रेड करना, नए वकीलों के लिए नए चेंबर, एसोसिएशन के लिए इंकम के सोर्स डेवलप करना, मिनी सचिवालय के वकीलों के मांगों को पहल देना, दोनों वकील कांप्लेक्स में ग्रीन बेल्ट बनाना, महिला बार रूम को स्थापित करना, सोलर प्लांट सिस्टम लगाने, वाईफाई की सुविधा देने के अलावा बार व बेंच के बीच बेहतर तालमेल करने को चुनावी एजेंडे में शामिल किया है। राकेश गुप्ता ग्रुप के यह उम्मीदवार हैं चुनाव मैदान में

इल बार प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ रहे राकेश गुप्ता ग्रुप की तरफ से उप प्रधान के लिए कुलजीत कौर धालीवाल, सेक्रेटरी के लिए रोहित शर्मा, ज्वाइंट सेक्रेटरी के लिए सुखबीर सिंह, कैशियर के लिए शशि भूषण गालिब, लाइब्रेरियन के लिए दीपक वर्मा, एग्जेक्टिव सदस्यों के लिए हरपिदर कौर, गौरव वर्मा, नितिन जैन, सिमरनजीत सिंह, गुरनूर सिंह, जसदीप सिंह सलूजा, अनुज सिगला, उपिदर सिंह, सिमरनजीत कौर, सूरज कुमार, करनबीर सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। घुम्मन ग्रुप से ये है उम्मीदवार

प्रधान पद के लिए एक बार चुनाव मैदान में उतरे जेपीएस घुम्मन के ग्रुप की तरफ से वाइस प्रधान के लिए संजीव शर्मा, सैक्रेटरी के लिए अवनीत सिंह बिलिग और ज्वाइंट सेक्रेटरी के लिए अमन माथुर, कैशियर पद के लिए दीक्षित राज कपूर, और लाइब्रेरियन के लिए प्रिस शर्मा चुनाव मैदान में हैं। वहीं एग्जेक्टिव सदस्यों के पद के लिए आदित्य जैन, जसप्रीत सिंह, कार्तिक सरदाना, करनप्रीत कौर, हरिदर सिंह, अतिदर सिंह, हरजोत सिंह, गोबिदर सिंह, करनजोत सिंह, प्रबल कुमार ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।

chat bot
आपका साथी