बलीश कुमार सुसाइड केस में पांच दिन बाद भी आरोपित फरार

थाना कोतवाली इलाके में सुसाइड करने वाले बलीश कुमार के मामले में कोतवाली पुलिस पांच दिन बाद भी आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 06:21 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 06:21 PM (IST)
बलीश कुमार सुसाइड केस में पांच दिन बाद भी आरोपित फरार
बलीश कुमार सुसाइड केस में पांच दिन बाद भी आरोपित फरार

जागरण संवाददाता, पटियाला : थाना कोतवाली इलाके में सुसाइड करने वाले बलीश कुमार के मामले में कोतवाली पुलिस पांच दिन बाद भी आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पीड़ित परिवार ने कहा कि कोतवाली पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार करने में लापरवाही बरत रही है। आरोपित ऊंची पहुंच रखते हैं, जिस वजह से पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही।

उधर, मामले के जांच अधिकारी एएसआइ सिकंदरपाल सिंह ने कहा कि वह आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापामारी कर रहे हैं लेकिन अभी तक उनका सुराग नहीं लग पाया है। केस दर्ज होने के बाद से ही वे लोग फरार हैं। बलीश कुमार उम्र निवासी सुई गरां मोहल्ला ने 13 मई शाम को जहरीली वस्तु निगल ली थी। जिसके बाद उसको एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया था, जहां पर 14 मई को उसने दम तोड़ दिया। 15 मई को लाश का पोस्टमार्टम करते हुए मृतक की मां वीना के बयानों पर आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी