बहावलपुर बिरादरी ने कहा सरकार से 'वेलफेयर बोर्ड' गठित करने की मांग की

त्रिपड़ी यूथ आर्गनाइजेशन ने त्रिपड़ी की पंचायत के मुखियों को एक मंच पर इकट्ठा करके बहावलपुर बिरादरी के भले के लिए बहवालपुर वेलफेयर बोर्ड का गठन करने की मांग रखी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 04:33 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 04:33 PM (IST)
बहावलपुर बिरादरी ने कहा सरकार से 
'वेलफेयर बोर्ड' गठित करने की मांग की
बहावलपुर बिरादरी ने कहा सरकार से 'वेलफेयर बोर्ड' गठित करने की मांग की

जागरण संवाददाता, पटियाला : त्रिपड़ी यूथ आर्गनाइजेशन ने त्रिपड़ी की पंचायत के मुखियों को एक मंच पर इकट्ठा करके बहावलपुर बिरादरी के भले के लिए बहवालपुर वेलफेयर बोर्ड का गठन करने की मांग रखी है। त्रिपड़ी यूथ आर्गनाइजेशन के प्रधान रवि मदान ने आजादी के 74 वर्ष बीत जाने के पश्चात भी किसी राजनीतिक पार्टी द्वारा त्रिपड़ी के किसी भी बहावलपुर सदस्य को लोकसभा अथवा विधानसभा के लिए टिकट नहीं देने पर चिता प्रकट की। मुखी प्रभदयाल छाबड़ा ने त्रिपड़ी के सभी बहावलपुर मुखियों व समितियों को इकट्ठा करने पर जोर दिया। पंडित गोवर्धन शर्मा ने बहावलपुर बिरादरी को इकट्ठे होकर आगे बढ़ने की प्राथमिकता की बात रखी। समापन अवसर पर त्रिपड़ी यूथ आर्गनाइजेशन के मीडिया सलाहकार सुधीर पाहुजा ने यूथ आर्गनाइजेशन की मांग 'बहावलपुर वेलफेयर बोर्ड' बनाने का प्रस्ताव रखा जिसे सभी पंचायत मुखियों व सदस्यों ने सहमति जताई। इस मौके पर पंचायत मुखियों में सतपाल कटारिया, टीटू नासरा, भगवानदास चावला के साथ भीमसेन गेरा, जगदीश शौरी, दीनदयाल, वरिदर बत्रा, निशांत नसरा, दीपक धवन, महेश तनेजा, विनय वलेचा, संजय कुमार, मोनू, बसंत, रवि धवन, प्रदीप शर्मा ,पम्मी आहूजा विशेष तौर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी